ETV Bharat / state

बाबा श्याम का लक्खी मेला 28 से: भीड़ के कारण प्रशासन ने बढ़ाई मेले की अवधि, प्रशासन जुटा तैयारियों में - KHATU SHYAM MELA FROM FEBRUARY 28

बाबा श्याम का लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होगा. इस बार मेले की अवधि बढ़ाते हुए 11 मार्च को समापन होगा.

Baba Shyam Lakkhi Mela 2025
बाबा श्याम का लक्खी मेला 28 से (ETV Bharat Sikar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2025, 6:34 PM IST

सीकर: बहुप्रतिक्षित बाबा श्याम का लक्खी मेला इस बार 12 दिन तक भरेगा. बढ़ती भीड़ के कारण प्रशासन ने मेला अवधि को बढ़ाया है. प्रशासनिक अधिकारी मेले की व्यवस्थाओं को लेकर गहन मंथन कर रहे हैं. थाना प्रभारी राजाराम लेया ने सुझाव दिया कि मेले में अपने कार्यों का समय पर संपादन करवाने के लिए आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित स्थानीय पत्रकारों का ड्रेसकोड हो.

अतिक्रमण पर सख्ती: श्याम नगरी में बढ़ते अस्थाई अतिक्रमण को लेकर मेला मजिस्ट्रेट ने पालिका पर नाराजगी जताई है. उन्होंने पालिका के अधिकारियों से कहा कि मुख्य बाजार में पसरे अस्थाई अतिक्रमण तक को नहीं हटा पाए. वहीं आम रास्तों पर भी अतिक्रमण की भरमार है. अभियान चलाकर लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई करें.

पढ़ें: श्याम मंदिर प्रांगण में कीर्तन का आयोजन, गौशाला का हुआ उद्घाटन - BABA SHYAM KIRTAN

इस बार चारण मैदान में रहेगी निशान रखने की व्यवस्था: मेला मजिस्ट्रेट ने मेले में निशान लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के निशान रखने की व्यवस्था चारण मैदान में करने के लिए मंदिर कमेटी को निर्देश दिए हैं. मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर ने कहा कि निशान आस्था का केन्द्र है और इसकी गरीमा रखते हुए भक्तों को सुगम तरीके से मंदिर तक पहुंचाना है. इसके लिए यह व्यवस्था की गई है.

पढ़ें: खाटू नगरी में आस्था और श्रद्धा का उमड़ा सैलाब, बाबा के जन्मदिन के साथ मनाया कार्तिक महोत्सव - देवउठनी एकादशी

बिजली संबंधी काम समय पर हो पूरे: मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामौर ने मेले से पहले बिजली संबंधित सभी कार्य पूर्ण करने के लिए बैठक में मौजूद एईएन अश्वनी कुमार मीणा को निर्देश दिए. इस पर एईएन ने बताया कि बिजली ट्रिपिंग की समस्या से निजात के लिए कई जगह स्थाई ट्रांसफार्मर रखे जा रहे हैं और कुछ स्थानों पर बिजली लाइन को भूमिगत भी किया गया है. तारों को ऊंचा करवाने व सभी जरूरी कामों को पूरा करने के लिए टीमें बना रखी हैं.

पढ़ें: बाबा श्याम के दर भक्तों का रैला, लखदातार का जन्मदिन मनाने के लिए खाटू नगरी में जुटे श्रद्धालु - KHATU SHYAM BABA BIRTHDAY

यहां होगी पार्किंग: लक्खी मेले में पार्किंग व्यवस्था मजबूत रहे. इसके लिए रींगस रोड पर 52 बीघा पार्किंग, सांवलपुरा रोड पर चारागाह भूमि में पार्किंग, दांता रोड पर पीडब्ल्यूडी मोड पर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. मेला मजिस्ट्रेट सामौर ने कहा कि मेले में लगने वाले चिकित्सा शिविर में स्काउट-गाइड व एनसीसी के जवान रोगियों को कैंप तक पहुंचाने का काम करेंगे. बैठक में पलसाना बीसीएमओ डॉ नितेश शर्मा ने बताया कि प्रशासन ऐसे रास्तों का चयन करे, ताकि भीड़ में गंभीर रोगियों को सीकर या जयपुर भेजा जा सके.

सीकर: बहुप्रतिक्षित बाबा श्याम का लक्खी मेला इस बार 12 दिन तक भरेगा. बढ़ती भीड़ के कारण प्रशासन ने मेला अवधि को बढ़ाया है. प्रशासनिक अधिकारी मेले की व्यवस्थाओं को लेकर गहन मंथन कर रहे हैं. थाना प्रभारी राजाराम लेया ने सुझाव दिया कि मेले में अपने कार्यों का समय पर संपादन करवाने के लिए आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित स्थानीय पत्रकारों का ड्रेसकोड हो.

अतिक्रमण पर सख्ती: श्याम नगरी में बढ़ते अस्थाई अतिक्रमण को लेकर मेला मजिस्ट्रेट ने पालिका पर नाराजगी जताई है. उन्होंने पालिका के अधिकारियों से कहा कि मुख्य बाजार में पसरे अस्थाई अतिक्रमण तक को नहीं हटा पाए. वहीं आम रास्तों पर भी अतिक्रमण की भरमार है. अभियान चलाकर लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई करें.

पढ़ें: श्याम मंदिर प्रांगण में कीर्तन का आयोजन, गौशाला का हुआ उद्घाटन - BABA SHYAM KIRTAN

इस बार चारण मैदान में रहेगी निशान रखने की व्यवस्था: मेला मजिस्ट्रेट ने मेले में निशान लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के निशान रखने की व्यवस्था चारण मैदान में करने के लिए मंदिर कमेटी को निर्देश दिए हैं. मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर ने कहा कि निशान आस्था का केन्द्र है और इसकी गरीमा रखते हुए भक्तों को सुगम तरीके से मंदिर तक पहुंचाना है. इसके लिए यह व्यवस्था की गई है.

पढ़ें: खाटू नगरी में आस्था और श्रद्धा का उमड़ा सैलाब, बाबा के जन्मदिन के साथ मनाया कार्तिक महोत्सव - देवउठनी एकादशी

बिजली संबंधी काम समय पर हो पूरे: मेला मजिस्ट्रेट मोनिका सामौर ने मेले से पहले बिजली संबंधित सभी कार्य पूर्ण करने के लिए बैठक में मौजूद एईएन अश्वनी कुमार मीणा को निर्देश दिए. इस पर एईएन ने बताया कि बिजली ट्रिपिंग की समस्या से निजात के लिए कई जगह स्थाई ट्रांसफार्मर रखे जा रहे हैं और कुछ स्थानों पर बिजली लाइन को भूमिगत भी किया गया है. तारों को ऊंचा करवाने व सभी जरूरी कामों को पूरा करने के लिए टीमें बना रखी हैं.

पढ़ें: बाबा श्याम के दर भक्तों का रैला, लखदातार का जन्मदिन मनाने के लिए खाटू नगरी में जुटे श्रद्धालु - KHATU SHYAM BABA BIRTHDAY

यहां होगी पार्किंग: लक्खी मेले में पार्किंग व्यवस्था मजबूत रहे. इसके लिए रींगस रोड पर 52 बीघा पार्किंग, सांवलपुरा रोड पर चारागाह भूमि में पार्किंग, दांता रोड पर पीडब्ल्यूडी मोड पर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. मेला मजिस्ट्रेट सामौर ने कहा कि मेले में लगने वाले चिकित्सा शिविर में स्काउट-गाइड व एनसीसी के जवान रोगियों को कैंप तक पहुंचाने का काम करेंगे. बैठक में पलसाना बीसीएमओ डॉ नितेश शर्मा ने बताया कि प्रशासन ऐसे रास्तों का चयन करे, ताकि भीड़ में गंभीर रोगियों को सीकर या जयपुर भेजा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.