बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में 40 लाख की शराब पकड़ायी, ट्रक में गिट्टी के नीचे छुपाकर ले जाते तीन तस्कर गिरफ्तार - LIQUOR SMUGGLING IN BANKA

बिहार में शराबबंदी है, इसके बाद भी शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है. बांका में उत्पाद विभाग ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया.

Liquor smuggling in Banka.
बांका में शराब तस्करी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2024, 7:29 PM IST

बांका: बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है. फिर भी इसकी खरीद-बिक्री होने की खबर आती रहती है. हालांकि, उत्पाद विभाग भी शराब तस्करों को पकड़ने के लिए अभियान चलाता रहता है. वहीं शराब तस्कर विभाग को चकमा देकर पड़ोसी राज्य से शराब लाने का प्रयास करते रहते हैं. बांका में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली. ट्रक में गिट्टी के नीचे छुपाकर लायी जा रही शराब की खेप को पकड़ा.

क्या है घटनाः बाराहाट थाना क्षेत्र के मोतीहाट के समीप मुख्य सड़क पर उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई की. मोतीहाट के समीप बौंसी की ओर से आ रहे 10 चक्का गिट्टी लदे ट्रक से 318 पेटी विदेशी शराब जब्त की गयी. इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. जब्त की गयी शराब की कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी जा रही है. गिरफ्तार किये गये तीनों तस्करों को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

कैसे पकड़ी गयी शराबः गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी. उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की दुमका से एक ट्रक मधेपुरा जा रहा है, जिसमें गिट्टी लदी है. गिट्टी के नीचे शराब छिपाकर रखी गयी है. उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार एवं दरोगा दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर बाराहाट थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया. उत्पाद टीम को देखकर चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश करने लगा. उत्पादन टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया.

"गुप्त सूचना मिली थी कि दुमका से गिट्टी लदा एक ट्रक मधेपुरा जा रहा है, जिसमें शराब छुपाकर ले जायी जा रही है. तत्काल जांच अभियान चलाया गया. पुलिस को देखकर ट्रक चालक भागने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया. गिट्टी लोडेड ट्रक में तिरपाल से छुपा कर 318 बोतल विदेशी शराब रखी थी."- रविंद्र कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक

इसे भी पढ़ेंःबांका में 3000 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, पार्सल वाहन में लायी जा रही थी शराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details