बगहा: बिहार के बगहा में पुलिस ने 165 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है. शराब की खेप यूपी से गंडक नदी के रास्ते नाव से लाई गई थी. इसे बोलोरो गाड़ी में रखा जा रही थी, तभी पुलिस ने छापेमारी की. हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही तस्कर और वाहन चालक मौके से फरार हो गए. बताया जाता है कि नए साल के जश्न पर शराब खपाने की तैयारी थी.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर नए नए प्रयोग कर इसकी तस्करी कर रहे हैं. इसी क्रम में बगहा के नगर थाना अंतर्गत दीनदयाल नगर घाट से पुलिस ने 30 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त किया है. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गंडक नदी के रास्ते न्यू ईयर पर खपाने के लिए यूपी से शराब की खेप लाई जा रही है.
तस्करों की पहचान में लगी पुलिसः पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एक टीम बनायी गयी और देर रात छापेमारी की गई. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो शराब को एक बोलोरो में लादा जा रहा था. पुलिस को देख तस्कर और वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. बोलोरो और शराब को जब्त कर थाना लाया गया. पुलिस के अनुसार वाहन के नंबर से शराब तस्कर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.