छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टमाटर के नीचे छिपाकर शराब तस्करी, लाखों की अवैध शराब जब्त, आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई - LIQUOR SMUGGLING

कबीरधाम में आबकारी विभाग ने 530 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब जब्त की है.

liquor Smuggling
टमाटर के नीचे छिपाकर शराब तस्करी (ETV BHARAT CHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 12, 2025, 4:51 PM IST

कबीरधाम : कबीरधाम में आबकारी विभाग की टीम एक के बाद एक अवैध शराब और तस्करी पर बड़ी कार्रवाई कर रही है. ताजा घटनाक्रम बुधवार का है.जब आबकारी विभाग की टीम ने छत्तीसगढ़- मध्यप्रदेश के सीमा के चिल्फी में अवैध शराब जब्त की.ये अवैध शराब टमाटर के नीचे छिपाकल लाई जा रही थी. ट्रक की तलाशी में टमाटर के कैरेट के नीचे 330 पेटी देशी और 200 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.

आरोपी की गिरफ्तारी :आबकारी टीम ने शराब और वाहन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त शराब और वाहन की कीमत 48 लाख बताई जा रही है.आबकारी निरीक्षक अजय कुमार ध्रुव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम चिल्फी चेकपोस्ट में संदिग्ध वाहन की तलाशी ली.

टमाटर के नीचे छिपाकर शराब तस्करी (ETV BHARAT CHATTISGARH)

तलाशी में वाहन में टमाटर कैरेट के नीचे मध्यप्रदेश की निर्मित 330 देशी मदिरा और 200 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है‌. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रहा है‌. पूछताछ के बाद ही शराब किसकी है और कहा ले जाया जा रहा था यहां साफ हो पाएगा- अजय कुमार ध्रुव,आबकारी निरीक्षक

दुर्ग में जब्त हो चुकी है 500 पेटी शराब :आपको बता दें कि चुनाव से पहलेदुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम पुंड़ा में पुलिस ने 500 पेटी अवैध शराब जब्त की. जो मध्यप्रदेश में बनाई गई थी. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया.जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक निकाय और पंचायत चुनाव में खपाने के लिए शराब लाई गई थी.

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में वोटिंग से पहले शराब से भरी कंटेनर जब्त, एमसीबी में भी पकड़ी गई शराब

पाटन से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, 7 आरोपी गिरफ्तार, भूपेश बघेल बोले पुलिस ने अनलोड की शराब

बीजापुर में आबकारी विभाग का एक्शन, बासागुड़ा से अवैध शराब का जखीरा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details