शिवहरः बिहार के शिवहर में शराब माफिया के दुस्साहस की पराकाष्ठा देखने को मिली. पुलिस जब शराब तस्करों को पकड़ने पहुंची, तो तस्करों ने बेखौफ होकर गोलीबारी शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में एक गृह रक्षक घायल हो गया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. एक तस्कर को गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्कर को धर दबोचा. यह घटना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है.
क्या है घटनाः शिवहर के नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर खरौना मार्ग पर घटना हुई है. शराब की तस्करी कर रहे कुछ लोगों को पकड़ने के लिए जब पुलिस टीम ने कार्रवाई की, तो शराब कारोबारियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस मुठभेड़ में एक पुलिस गृह रक्षक और एक शराब कारोबारी घायल हो गया. दोनों के पैर में गोली लगी है. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
एके सिंह, थाना अध्यक्ष. (ETV Bharat) एसडीपीओ करेंगे जांचः पुलिस ने इस घटना में दो शराब कारोबारियों को शराब से भरी बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर खरौना मार्ग पर छापेमारी करने गयी थी. पुलिस टीम को देखते ही बोलेरो और बाइक सवार शराब कारोबारी भागने लगे. इसी क्रम वो फायरिंग करने लगे. पुलिस केअनुसार एसडीपीओ सुशील कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं. साथ ही गिरफ्तार किये गये शराब माफिया का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
"गुप्त सूचना पर तरियानी थाना के सहयोग से शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान सुन्दरपुर खरौना मार्ग से भाग रहे बोलेरो एवं बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की. जिसमें मद्य निषेध थाना शिवहर के एक गृह रक्षक के दाहिना पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है. पुलिस ने भी एक राउंड फायरिंग की."- एके सिंह, थाना अध्यक्ष
इसे भी पढेंःशराब तस्कर हथकड़ी खोलकर फरार, अब दोबारा गिरफ्तार करने की तैयारी में पुलिस