बेतियाःइसे पुलिस की लापरवाही कहें या कुछ और? पुलिस शराब तस्कर को जेल भेजने की तैयारी में थी. इसी बीच तस्कर हथकड़ी खोलकर फरारहो गया. दरअसल, यह मामला बेतिया के कुमारबाग थाना से जुड़ा है. तस्कर के फरार होते ही थानाध्यक्ष दोबारा गिरफ्तार करने की तैयारी में हैं, लेकिन सवाल है कि जो एक बार फरार हो गया वह इतनी आसानी से गिरफ्तार हो पाएगा?
बेतिया में शराब तस्कर फरारः इस घटना की पुष्टि खुद कुमारबाग थानाध्यक्ष ने की. उन्होंने कबूल की है कि तस्कर फरार हो गया है. कुमारबाग थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को शराब तस्कर की गिरफ्तारी हुई थी. सोमवार को उसे जेल भेजा जा रहा था. मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच बेतिया ले जाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.