नई दिल्ली: जैसे-जैसे दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे दिल्ली-NCR में शराब की डिमांड बढ़ने लगी है. शराब की अवैध तस्करी पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली पुलिस हर जिले में पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है. वेस्ट जिले के नारकोटिक्स स्क्वॉयड की टीम ने मादीपुर इलाके से अवैध शराब बेचते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 50 कार्टन अवैध शराब जब्द की है जो हरियाणा की बनी हुई है. जानकारी के अनुसार आरोपियों के नाम पवन और सीपू है. पवन मादीपुर इलाके का रहने वाला है. सीपू मोती नगर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ पहले से एक्साइज एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध शराब और दूसरी नशे की तस्करी को रोकने के लिए अलग-अलग टीम कार्रवाई में जुटी हैं. जिले के ऑपरेशंस सेल के अंतर्गत नारकोटिक्स स्क्वायड इसके खिलाफ पूरी तत्परता के साथ काम कर रही है. नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम कोमुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खरीदकर दिल्ली के मादीपुर इलाके में बेची जा रही है. इस जानकारी के सामने आने के बाद नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने मौका ए वारदात पर रेड किया और मौके से ही दोनों आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया.