बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में विदेशी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, एक स्कॉर्पियो और पिकअप वैन जब्त - Liquor Smuggler Arrested In Purnea - LIQUOR SMUGGLER ARRESTED IN PURNEA

Liquor Seized In Purnea: पूर्णिया पुलिस ने पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक हजार लीटर विदेशी शराब के साथ-साथ एक स्कॉर्पियो और पिकअप वैन को बरामद किया गया है. बताया जा रहा कि मरंगा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई.

Liquor Smuggler Arrested In Purnea
पूर्णिया में विदेशी शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 6, 2024, 1:03 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 1000 लीटर विदेशी शराब के साथ 5 तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, उनके पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक पिकअप वैन भी बरामद किया है जिसपर शराब लोड था. बताया जा रहा कि शराब को पश्चिम बंगाल के मालदा से पूर्णिया लाया जा रहा था. तभी पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के उफरेल चौक के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की.

विदेशी शराब का बड़ा खेप बरामद: दरअसल, पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से विदेशी शराब का बड़ा खेप पूर्णिया लाया जा रहा है. इसके बाद डीएसपी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. पुलिस ने पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के उफरेक चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी एवं महिंद्रा की पिकअप को रुकवाया गया.

बंगाल से पूर्णिया आ रही थी खेप: जहां पुआल लदे पिकअप वैन की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके अंदर से विदेशी शराब के कार्टून मिले. वहीं, स्कॉर्पियो गाड़ी में भी शराब के कार्टून रखे थे. पुलिस ने स्कॉर्पियो पिकअप पर सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए थाने ले गई. पूछताछ के दौरान पता चला कि एक शराब माफिया कई वर्षों से बिहार में शराबबंदी के बाद पश्चिम बंगाल से पूर्णिया लाकर शराब की तस्करी कर रहा था. उसकी भी गिरफ्तारी हुई है. अनुमान लगाया जा रहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर किसी पार्टी द्वारा ये विदेशी शराब मंगाया गया होगा.

"मरंगा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुआल लदे पिकअप वैन से विदेशी शराब के कार्टून मिले है. वहीं, स्कॉर्पियो गाड़ी में भी शराब के कार्टून बरामद किए गए है. ने स्कॉर्पियो और पिकअप सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ चल रही है." - पुष्कर कुमार, डीएसपी

बिहार में शराबबंदी कानून: बिहार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 से राज्य में शराब के निर्माण, व्यापार, भंडारण, परिवहन, बिक्री और खपत पर रोक लगाने और इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध बनाने के कानून को लागू किया था. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी होगी और बिहार एक आदर्श राज्य बनेगा. लेकिन आए दिन शराब कानून तोड़ने न केवल बिहार सरकार को झटका लगा है, बल्कि अन्य राज्यों में भी शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़े- मसौढ़ी में 680 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पटना में होनी थी डिलीवरी - Liquor Smugglers In Masaurhi

ABOUT THE AUTHOR

...view details