पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 1000 लीटर विदेशी शराब के साथ 5 तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, उनके पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी और एक पिकअप वैन भी बरामद किया है जिसपर शराब लोड था. बताया जा रहा कि शराब को पश्चिम बंगाल के मालदा से पूर्णिया लाया जा रहा था. तभी पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के उफरेल चौक के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की.
विदेशी शराब का बड़ा खेप बरामद: दरअसल, पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से विदेशी शराब का बड़ा खेप पूर्णिया लाया जा रहा है. इसके बाद डीएसपी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. पुलिस ने पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के उफरेक चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी एवं महिंद्रा की पिकअप को रुकवाया गया.
बंगाल से पूर्णिया आ रही थी खेप: जहां पुआल लदे पिकअप वैन की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके अंदर से विदेशी शराब के कार्टून मिले. वहीं, स्कॉर्पियो गाड़ी में भी शराब के कार्टून रखे थे. पुलिस ने स्कॉर्पियो पिकअप पर सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए थाने ले गई. पूछताछ के दौरान पता चला कि एक शराब माफिया कई वर्षों से बिहार में शराबबंदी के बाद पश्चिम बंगाल से पूर्णिया लाकर शराब की तस्करी कर रहा था. उसकी भी गिरफ्तारी हुई है. अनुमान लगाया जा रहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर किसी पार्टी द्वारा ये विदेशी शराब मंगाया गया होगा.