सिवानः बिहार से सिवान में शराब तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस के अनुसार गुरुवार की देर रात स्कॉर्पियो में सायरन बजाते हुए भारी मात्रा में शराब ले जायी जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर शराब जब्त की है. एक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.
सिवान में शराब जब्तः दरअसल, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मैरवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में स्कॉर्पियो शराब लेकर जा रही है. तभी उत्पाद विभाग ने तत्पर कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया है. गाड़ी में 20 लाख रुपए की शराब थी. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दिनेश यादव के रूप में हुई है.
20 लाख की शराब बरामदः पकड़ी गई सफेद रंग की स्कॉर्पियो में पटना नंबर B01pg 2368 का बोर्ड लगा हुआ है. इसमें सायरन भी लगा हुआ था. शराब तस्करों के द्वारा हमेशा नया-नया तरीका अजमाया जाता रहा है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है. इसमें बड़े शराब माफिया का हाथ बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ जांच की जा रही है.
बड़े माफिया का हाथः इस पूरे मामले पर उत्पाद अधीक्षक अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि सायरन बजाकर शराब तस्करी की सूचनी मिला थी. शराब को जब्त कर लिया गया है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर माफिया की पहचान की जा रही है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.