धमतरी: जिले के भखारा ब्लॉक के कोपेडीह गांव में शनिवार को पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है. अवैध शराब बनाने और बेचने के लिए बदनाम कोपेडीह के कई घरों और खेतों से नशे की बड़ी खेप बरामद की गई. इस संयुक्त कार्रवाई में 500 लीटर से अधिक महुआ शराब और 50 क्विंटल महुआ लाहान जब्त किया गया. इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
340 लीटर शराब जब्त: बताया जा रहा है कि कोपेडीह गांव में हर घर में शराब बनाने और बेचने की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी. इस गांव में पहले भी छापेमारी की जा चुकी है. हालांकि कार्रवाई इतनी बड़ी नहीं होती थी. इस बार बड़े स्तर पर गांव में छापेमारी की गई है. यहां 12 आरोपियों से अलग-अलग कुल सात प्रकरण दर्ज कर कुल 340 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है. जब्त शराब की कीमत 68 हजार रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने लाखों के लगभग 50 क्विंटल लाहान नष्ट किया है. साथ ही कच्चा महुआ शराब बनाने के सामानों को भी पुलिस ने नष्ट किया है. इतनी बड़ी कार्रवाई से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों में महिला और पुरुष भी शामिल हैं.