झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में नववर्ष पर छलकेगा जाम, पिछली बार गटक गए थे करोड़ों की शराब, इस बार उत्पाद विभाग ने की खास तैयारी - LIQUOR SALE

देवघर में नववर्ष पर उत्पाद विभाग को अधिक राजस्व मिलने की उम्मीद है. इसे लेकर विभाग के लिए खास तैयारी की गई है.

Liquor Sale In Deoghar On New Year
देवघर में शराब की बिक्री. (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2024, 4:21 PM IST

देवघर: नए साल को लेकर देवघर के उत्पाद विभाग की ओर से विशेष तैयारी की गई है. ज्यादातर शराब की दुकानों पर हर ब्रांड की शराब सज गई हैं. पिछले साल की तरह उत्पाद विभाग को नववर्ष पर अच्छी खासी शराब की बिक्री होने की उम्मीद है.

जानकारी देते उत्पाद विभाग के उपाधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पिछले साल दो करोड़ की बिकी थी शराब

उत्पाद विभाग से प्राप्त आंकड़े के अनुसार पिछले साल 30 दिसंबर को 99 लाख की शराब बिकी थी. वहीं 31 दिसंबर 2023 को देवघर में करीब दो करोड़ 20 लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई थी. वहीं 1 जनवरी 2024 को करीब एक करोड़ 10 लाख की शराब की बिक्री हुई थी. इस कारण इस बार भी अच्छी शराब की बिक्री होने की उम्मीद जताई जा रही है.

इस वर्ष भी अधिक राजस्व की उम्मीद

इस संबंध में उत्पाद विभाग के उपाधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा शराब बिकने की उम्मीद है. क्योंकि देवघर एक ऐसा जिला है जहां नव वर्ष पर पूजा करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. साथ ही देवघर में कई ऐसे पिकनिक स्पॉट हैं, जहां लोग दोस्तों के साथ जाते हैं और जमकर मौज-मस्ती करते हैं. उत्पाद विभाग के उपाधीक्षक ने 31 दिसंबर को करीब 3 करोड़ से ज्यादा की शराब बिकने और 30 दिसंबर को करीब 1 करोड़ से ज्यादा शराब बिकने की उम्मीद जताई है.

शराब दुकानदारों के लिए कई निर्देश जारी

उत्पाद उपाधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नव वर्ष को लेकर शराब दुकानदारों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. नववर्ष के मौके पर शराब की दुकानों में जिला पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी, ताकि दुकान की सुरक्षा भी हो सके और हुड़दंगियों पर भी कार्रवाई की जा सके.

वहीं नव वर्ष पर ड्रिंक एंड ड्राइव को लेकर उत्पाद विभाग पुलिस विभाग के साथ मिलकर अभियान चलाएगा, ताकि सड़क दुर्घटना पर रोक लगाई जा सके. अब देखने वाली बात होगी कि पिछले साल की तुलना में इस साल देवघर में कितनी की शराब बिकती है और विभाग को कितना राजस्व प्राप्त होता है.

ये भी पढ़ें-

नए साल के मौके पर उत्पाद विभाग की कड़ी निगरानी, देवघर से सटे बॉर्डर इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा - SPECIAL ARRANGEMENTS ON NEW YEAR

न्यू ईयर पर करोड़ों की शराब गटक जाते हैं झारखंड के लोग, पिछले साल के आंकड़े कर देंगे हैरान - LIQUOR SALE

रांची में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई, जानें कितना है अल्कोहल लिमिटेशन और सजा का प्रावधान - DRUNK AND DRIVE

ABOUT THE AUTHOR

...view details