देवघर: नए साल को लेकर देवघर के उत्पाद विभाग की ओर से विशेष तैयारी की गई है. ज्यादातर शराब की दुकानों पर हर ब्रांड की शराब सज गई हैं. पिछले साल की तरह उत्पाद विभाग को नववर्ष पर अच्छी खासी शराब की बिक्री होने की उम्मीद है.
पिछले साल दो करोड़ की बिकी थी शराब
उत्पाद विभाग से प्राप्त आंकड़े के अनुसार पिछले साल 30 दिसंबर को 99 लाख की शराब बिकी थी. वहीं 31 दिसंबर 2023 को देवघर में करीब दो करोड़ 20 लाख रुपये की शराब की बिक्री हुई थी. वहीं 1 जनवरी 2024 को करीब एक करोड़ 10 लाख की शराब की बिक्री हुई थी. इस कारण इस बार भी अच्छी शराब की बिक्री होने की उम्मीद जताई जा रही है.
इस वर्ष भी अधिक राजस्व की उम्मीद
इस संबंध में उत्पाद विभाग के उपाधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा शराब बिकने की उम्मीद है. क्योंकि देवघर एक ऐसा जिला है जहां नव वर्ष पर पूजा करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. साथ ही देवघर में कई ऐसे पिकनिक स्पॉट हैं, जहां लोग दोस्तों के साथ जाते हैं और जमकर मौज-मस्ती करते हैं. उत्पाद विभाग के उपाधीक्षक ने 31 दिसंबर को करीब 3 करोड़ से ज्यादा की शराब बिकने और 30 दिसंबर को करीब 1 करोड़ से ज्यादा शराब बिकने की उम्मीद जताई है.
शराब दुकानदारों के लिए कई निर्देश जारी