बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में फर्जी चिकित्सक निकला शराब तस्कर, घर को बना रखा था तहखाना

बिहार में शराबबंदी है, पर तस्कर लगातार इसकी कालाबाजारी में लगे रहते हैं. इसी कड़ी में मोतिहारी में एक फर्जी चिकित्सक को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2024, 9:11 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला के भोपतपुर ओपी क्षेत्र के एक फर्जी चिकित्सक को पुलिस ने शराब के धंधा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यही नहीं गिरफ्तार डॉक्टर के घर में छुपाकर रखे गए बड़ी मात्रा में शराब की खेप को बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर सदर डीएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में छापेमारी कर शराब समेत फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया है.

मोतिहारी में शराब बरामद : एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ''भोपतपुर ओपी क्षेत्र के बझिया बाजार के रहने वाले एक फर्जी चिकित्सक द्वारा शराब का स्टॉक करने और बेचे जाने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद सदर एएसपी शिखर सौरभ के नेतृत्व में भोपतपुर ओपी पुलिस की टीम बनायी गई. पुलिस ने फर्जी चिकित्सक के घर पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया. साथ ही फर्जी चिकित्सक को भी गिरफ्तार कर लिया है.''

मोतिहारी में फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार : गिरफ्तार फर्जी चिकित्सक की पहचान बझिया बाजार के रहने वाले अंजनी कुमार गिरी के रूप में हुई है. जो बिना डिग्री के लोगों की चिकित्सा करता था और क्षेत्र में डॉक्टर साहब के नाम से जाना जाता है. फर्जी चिकित्सक अंजनी कुमार गिरी के घर से पुलिस ने 101 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. जिसकी मात्रा लगभग लगभग 873 लीटर है और कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है.

लगातार हो रही शराब तस्करों पर कार्रवाई : बता दें कि बिहार में वर्ष 2016 से पूर्ण शराबबंदी है, बावजूद इसके ऐसा कोई दिन नहीं बीतता है जब शराब तस्करी की खबर नहीं आती हो. पुलिस लगातार कार्रवाई भी करती है, पर तस्कर इससे बाज नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details