बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सायरन बजाती जा रही थी एंबुलेंस, पुलिस ने रोका तो भगाने लगा ड्राइवर, अंदर का नजारा देख हुए सब हैरान - LIQUOR SMUGGLING WITH AMBULANCE

पटना में होली से पहले तस्कर शराब की तस्करी के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर पकड़ी न जाती तो खुलासा कैसे होता?

एंबुलेंस से शराब तस्करी
एंबुलेंस से शराब तस्करी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2025, 4:42 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शराब तस्कर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हर दिन तस्करी के लिए नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. ताजा मामला मोकामा के हाथीदह का है जहां वाहन चेकिंग के दौरान एंबुलेंस की जांच की गई तो भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. ये शराब एंबुलेंस में तहखाना बनाकर 900 लीटर शराब की तस्करी की जा रही थी.

एंबुलेंस से शराब तस्करी: एंबुलेंस सायरन बजाती हुई रोज की तरह सड़क पर फर्राटा भर रही थी. लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिल चुकी थी. रुकने का इशारा करते ही एंबुलेंस तेजी से राजेन्द्र सेतु की तरफ से भागने लगा. इसी क्रम में वह दुर्घटनाग्रस्त होकर एक जेनरेटर से टकरा गया. ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इधर हाथीदह पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया. शुरू में लगा कि सबकुछ सामान्य है लेकिन जब जांच हुई तो पुलिस भी दंग रह गई.

एंबुलेंस में तहखाना (ETV Bharat)

एंबुलेंस में तहखाना: एंबुलेंस की सीलिंग से लेकर फ्लोर में तहखाने बने हुए थे. जिसमें लगभग 900 लीटर शराब बरामद हुई. इस संबंध में हाथीदह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर मौसमी कुमारी को पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक एंबुलेंस में शराब की ढुलाई की जा रही है. जब उस एंबुलेंस का पीछा किया तो पुलिस को देखकर एंबुलेंस ड्राइवर तेजी से राजेन्द्र सेतु की ओर भागने लगा. लेकिन जेनरेटर से टकरा जाने के बाद वह वाहन छोड़कर भाग निकला.

"यह खेप कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी इसका पता नहीं चल सकता है. 900 लीटर शराब जब्त हुई है. एंबुलेंस के जरिए तस्कर इसकी तस्करी कर रहा था. खास बात ये है कि एंबुलेंस में तहखाना बना हुआ था. इस मामले में हम जांच कर रहे हैं."- दिनेश कुमार, थानाध्यक्ष, हाथीदह

ये भी पढ़ें-यूपी से बिहार ला रहे थे शराब: एंबुलेंस का सायरन सुन जान बचाने के लिए नदी में कूदे, दोनों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details