कटिहार: बिहार के कटिहार में शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया. इस घटना में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर जख्मी हो गये, जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का सर्विस रिवाल्वर छीनने का प्रयास किया गया. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
क्या है घटनाः कटिहार जिले के सेमापुर थाना क्षेत्र की घटना है. पुलिस को सुखासन में शराब के कारोबार की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची. वहां शराब माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर जख्मी हो गया. जख्मी सब इंस्पेक्टर का नाम दशरथ कुमार है. हमले के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सुखासन गांव में शराब का कारोबार हो रहा है.
शराब माफिया के खिलाफ स्पेशल ड्राइवः दशरथ कुमार ने बताया कि जैसे ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी कि अचानक लोगों ने हमला बोल दिया. भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने उनसे सरकारी हथियार छीनने का प्रयास किया. बता दें कि दुर्गापूजा के मद्देनजर इन दिनों पुलिस शराब माफिया के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चला रही है. बीते दो दिनों के अंदर शराब की छापेमारी के दौरान दो जगहों पर पुलिस टीमों पर हमला हुआ है. हमले में पुलिस की एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई थी.