बेमेतरा: अवैध शराब का जखीरा बेमेतरा पुलिस ने पकड़ा है. दो अलग अलग घटनाओं में लाखों की अवैध शराब जब्त की गई है. पकड़ी गई शराब मध्य प्रदेश के देवास से आई थी. शराब किसने भेजा था और किसको पहुंचाना था इसकी जांच जारी है. पूरे छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता लगी है. 11 फरवरी को नगरीय चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में शराब की इतनी बड़ी खेप पकड़े जाने से कई सवाल भी खड़े होने लगे हैं. पकड़े गए आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
छत्तीसगढ़ में मिली एमपी की शराब: बुधवार को भी पुलिस ने मध्य प्रदेश से लाई गई 24 पेटी शराब पकड़ी थी. पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में है. कल हुई कार्रवाई में बेमेतरा सिटी कोतवाली और बेमेतरा आबकारी विभाग संयुक्त रुप से शामिल रही. पुलिस ने बताया कि कल करही गांव से 24 पेटी शराब की बरामदगी की गई थी. शराब के साथ पुलिस ने सनत खरे नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया था. संभावना जताई जा रही है कि पकड़ी गई शराब का इस्तेमाल चुनाव में किया जा सकता था.