हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में शराब की लूट, कैंटर पलटने से एक्सप्रेस वे पर बिखरी बोतलें, ड्राइवर और हेल्पर फरार - LIQUOR LOOTED IN FARIDABAD

liquor looted in faridabad: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर शराब से भरा कैंटर पलट गया. जिसके बाद लोगों में शराब लूटने की होड़ मची.

liquor looted in faridabad:
liquor looted in faridabad: (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2024, 12:46 PM IST

फरीदाबाद: दिल्ली मुंबई वडोदरा एक्सप्रेस वे पर शराब से भरा कैंटर पलट गया. हादसे के बाद कैंटर का ड्राइवर और उसका साथी मौके से फरार हो गए. हादसे के बाद शराब की बोतलें नेशनल हाईवे पर फैल गई. ये देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. इस दौरान लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई. जिसके हाथ जिनती बोतलें लगी. वो उठाकर अपने साथ ले गया. भीड़ को बेकाबू होता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

फरीदाबाद में शराब की लूट: सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को दूर कर शराब और कैंटर को कब्जे में लिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली मुंबई वडोदरा एक्सप्रेस वे पर शराब से लदा कैंटर पलट गया और शराब की बोतलें सड़क पर फैल गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुलिस ने देखा कि शराब की बोतल पूरी तरह से एक्सप्रेसवे पर फैली हुई हैं. इस दौरान जब पुलिस ने जांच की, तो वहां पर ना तो ड्राइवर और ना ही कंडक्टर मिला.

पुलिस ने संभाला मोर्चा: पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सड़कों पर फैली शराब की बोतलों को सड़क किनारे इकट्ठा करवाया. इस दौरान लोगों शराब की बोतलें उठाकर अपने साथ ले गए. पुलिस द्वारा एक्साइज विभाग को भी सूचना दी गई. जिसके बाद एक्साइज विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई कि ये शराब कहां से आई थी और कहां जा रही थी.

हादसे के बाद मौके से फरार कैंटर चालक और हेल्पर: हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम दोनों जांच में जुट गई हैं. स्थानीय लोगों ने ये भी बताया कि हादसे के बाद भी ड्राइवर और कंडक्टर कैंटर में ही बैठे रहे. थोड़ी देर बाद दोनों कंटेनर से उतर कर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- बिहार का मोस्ट वांटेड हरियाणा में ढेर, दोनों राज्यों की क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम में किया एनकाउंटर, JDU विधायक से मांगी थी रंगदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details