उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में शराब कारोबारी की हत्या, बाइक सहित जला दिया शव - अलीगढ़ हत्या शव जलाया

अलीगढ़ में शराब कारोबारी की हत्या के बाद उसका शव बाइक के साथ ही जला दिया गया. पुलिस की छानबीन में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 6:22 PM IST

अलीगढ़ में शराब कारोबारी की हत्या के बाद उसका शव बाइक के साथ ही जला दिया गया.

अलीगढ़ :जिले में प्रेम प्रसंग के चलते शराब कारोबारी की हत्या कर दी गई. इसके बाद उसका शव गन्ने के खेत में बाइक के साथ ही जला दिया गया. घटना थाना टप्पल के खान्देहा इलाके की है. खेत में शव देख राहगीरों ने देखकर पुलिस को फोन किया. पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर छानबीन को तो पता चला कि कारोबारी मथुरा के नौह झील थाना के पारसौली इलाके का रहने वाला सहीराम है.

अलीगढ़ में शराब कारोबारी की हत्या के खुलासे में जुटी पुलिस.

पुलिस ने बाइक के नंबर से कारोबारी की पहचान कर परिजनों को बताया. पता चला कि शराब कारोबारी सहीराम पांच भाई हैं. सहीराम की शादी नहीं हुई है, वह अकेले ही रहता था. बताते हैं कि चार-पांच दिन पहले बाइक लेकर वह घर से निकला था. परिजनों पुलिस की पूछताछ में एक युवती से प्रेम प्रसंग का जिक्र किया है. आशंका जताई है कि प्रेम प्रसंग में ही सहीराम की हत्या कर दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना खैर क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि युवक की पहचान हो गई है. वह मथुरा का रहने वाला है. परिजनों ने बताया है कि प्रेम प्रसंग के चलते सही राम की हत्या की गई है. परिवार के लोग लड़की के बारे में भी बता रहे हैं. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस की छानबीन जारी है.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद; शख्स पर फेंका कढ़ाई में खौलता तेल, FIR दर्ज

यह भी पढ़ें : पड़ोसी ने 6 साल के बच्चे को मार डाला, सरसों के खेत में फेंका शव, जंगली जानवरों ने नोच खाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details