उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में दिनदहाड़े शराब कारोबारी ने की फायरिंग, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट - firing case in Kotdwar - FIRING CASE IN KOTDWAR

उत्तराखंड के कोटद्वार से बड़ी खबर सामने आई है. यहां शराब कारोबारी ने तैश में आकर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला शराब कारोबारियों के बीच हुई आपसी विवाद का बताया जा रहा है.

kotdwar
पुलिस की गिरफ्त में फायरिंग करने वाला शराब कारोबारी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 9, 2024, 6:26 PM IST

Updated : May 9, 2024, 8:46 PM IST

कोटद्वार में दिनदहाड़े शराब कारोबारी ने की फायरिंग (ईटीवी भारत)

कोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार में गुरुवार 9 मई को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दिनदहाड़े लोगों ने गोलियां को आवाज सुनी. बताया जा रहा है कि कोटद्वार के दो शराब कारोबारियों में किसी बात को लेकर बहस हुई थी, तभी बीच बाजार एक व्यापारी ने पिस्टल निकाली और हवाई फायर कर दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक मामला गुरुवार 9 मई सुबह करीब 10.45 का है. कोटद्वार के दो शराब कारोबारी तड़ियाल इलाके में किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे, तभी एक व्यापारी ने तैश में आकर दो राउंड हवाई फायरिंग की. व्यापारी की हवाई फायरिंग के आसपास के लोग दहश्त में आ गए थे. हालांकि फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

इस मामले में शक्ति तड़ियाल की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभिषेक कड़ैत को गिरफ्तार कर लिया है. अभिषेक कड़ैत पर फायरिंग करने का आरोप है. हालांकि इसके बाद कोटद्वार कोतवाली में भी दोनों पक्षों के बीच बहस हुई, लेकिन पुलिस ने मामला शांत कर दिया और पीड़ित पक्ष को घर भेज दिया है.

वहीं इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि शराब कारोबारी में वर्चस्व को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी, तभी अभिषेक कड़ैत ने फायरिंग कर दी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है.

पढ़ें--

Last Updated : May 9, 2024, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details