भोजपुर:बिहार के आरा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सीआरपीएफ के डीआईजी रैंक के बोर्ड लगे लग्जरी गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की खेप को बरामदकी है. इस दौरान पुलिस ने शराब की तस्करी करते एक सीआरपीएफ जवान सहित दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
डीआईजी रैंक की गाड़ी से शराब की तस्करी: पुलिस को यह सफलता कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ियां गांव स्थित टोल प्लाजा के पास से मिली है.पुलिस ने पकड़े गए CRPF के डीआईजी रैंक की सिंबल लगे गाड़ी की जब तलाशी ली,तो उसमें छुपाकर रखे गए 628 बोतल विदेशी शराब के साथ सीआरपीएफ कमांडो की 2 वर्दी,परिचय पत्र, सीआरपीएफ की ब्लू रंग की दो टोपी,एक एटीएम कार्ड और 8 हजार 420 रुपया नगद बरामद किया है.
शराब की बड़ी खेप बरामद:इसका खुलासा सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने किया. इधर शराब तस्करी के मामले में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि डीआईजी रैंक के एक अधिकारी का बोर्ड लगे लग्जरी कार में छुपाकर शराब की बड़ी खेप को लायी जा रही है.
"कोइलवर थाना के अपर थानाध्यक्ष सुभाष मंडल के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त गाड़ी को चिह्नित कर तलाशी लेने और इस तस्करी में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया.जिसके बाद गठित टीम ने त्वरित करवाई करते हुए आरा-पटना मुख्यमार्ग पर कुल्हाड़ियां गांव स्थित टोल प्लाजा के पास नाका लगाकर वाहन चेकिंग शुरू कर दिया."-रंजीत कुमार सिंह,सदर एसडीपीओ-2
बरामद शराब की कीमत ढाई लाख से ऊपर:रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ के डीआईजी रैंक की बोर्ड लगी लग्जरी कार जैसे ही टोल के पास पहुंची पुलिस ने कार को रुकवाकर छानबीन किया. इस दौरान कार के डिक्की में रखे रॉयल स्टेज 750 एमएल की 60 बोतल, ब्लेंडर प्राइड 180 एमएल की 510 बोतल और 8 पीएम की 180 एमएल की फ्रुटीनुमा 58 पैकेट शराब को बरामद किया. जिसकी बाजार में कीमत करीब ढाई लाख रुपए से ऊपर की मानी जा रही है.
सीआरपीएफ जवान सहित दो गिरफ्तार: जबकि इस दौरान पुलिस ने तस्करी में शामिल सीआरपीएफ जवान सेखु कुमार जो दिल्ली में 122 बटालियन में पोस्टेड है और उसके साथ गाड़ी का चालक जो पटना के मसौढ़ी थाना के तीसखोरा गांव निवासी सतीश कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीआरपीएफ के डीआईजी रैंक के सिंबल लगे लक्जरी कार,दो मोबाइल फोन, सीआरपीएफ के दो कमांडो की यूनिफार्म,सीआरपी का परिचय पत्र,एक एटीएम कार्ड और आठ हजार चार सौ बीस रुपया बरामद किया गया है.