बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गजब! अब DIG रैंक की गाड़ी से तस्कर कर रहे बिहार में दारू की स्मगलिंग, CRPF का जवान भी पकड़ाया - liquor smuggling in bhojpur

Liquor Smuggling In Bhojpur: बिहार में दुर्गा पूजा के दौरान शराब खपाने के लिए कई तरीके अपनाए जा रहे हैं. भोजपुर के आरा में पुलिस ने डीआईजी रैंक वाली गाड़ी से शराब जब्त किया है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक दिल्ली में तैनात सीआरपीएफ का जवान भी है.

LIQUOR SMUGGLING IN BHOJPUR
डीआईजी रैंक की गाड़ी से शराब की तस्करी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2024, 12:54 PM IST

भोजपुर:बिहार के आरा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सीआरपीएफ के डीआईजी रैंक के बोर्ड लगे लग्जरी गाड़ी से भारी मात्रा में शराब की खेप को बरामदकी है. इस दौरान पुलिस ने शराब की तस्करी करते एक सीआरपीएफ जवान सहित दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

डीआईजी रैंक की गाड़ी से शराब की तस्करी: पुलिस को यह सफलता कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ियां गांव स्थित टोल प्लाजा के पास से मिली है.पुलिस ने पकड़े गए CRPF के डीआईजी रैंक की सिंबल लगे गाड़ी की जब तलाशी ली,तो उसमें छुपाकर रखे गए 628 बोतल विदेशी शराब के साथ सीआरपीएफ कमांडो की 2 वर्दी,परिचय पत्र, सीआरपीएफ की ब्लू रंग की दो टोपी,एक एटीएम कार्ड और 8 हजार 420 रुपया नगद बरामद किया है.

सीआरपीएफ कमांडो की 2 वर्दी,परिचय पत्र, सीआरपीएफ की ब्लू रंग की दो टोपी,एक एटीएम कार्ड बरामद (ETV Bharat)

शराब की बड़ी खेप बरामद:इसका खुलासा सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने किया. इधर शराब तस्करी के मामले में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि डीआईजी रैंक के एक अधिकारी का बोर्ड लगे लग्जरी कार में छुपाकर शराब की बड़ी खेप को लायी जा रही है.

"कोइलवर थाना के अपर थानाध्यक्ष सुभाष मंडल के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त गाड़ी को चिह्नित कर तलाशी लेने और इस तस्करी में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया.जिसके बाद गठित टीम ने त्वरित करवाई करते हुए आरा-पटना मुख्यमार्ग पर कुल्हाड़ियां गांव स्थित टोल प्लाजा के पास नाका लगाकर वाहन चेकिंग शुरू कर दिया."-रंजीत कुमार सिंह,सदर एसडीपीओ-2

बरामद शराब की कीमत ढाई लाख से ऊपर:रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ के डीआईजी रैंक की बोर्ड लगी लग्जरी कार जैसे ही टोल के पास पहुंची पुलिस ने कार को रुकवाकर छानबीन किया. इस दौरान कार के डिक्की में रखे रॉयल स्टेज 750 एमएल की 60 बोतल, ब्लेंडर प्राइड 180 एमएल की 510 बोतल और 8 पीएम की 180 एमएल की फ्रुटीनुमा 58 पैकेट शराब को बरामद किया. जिसकी बाजार में कीमत करीब ढाई लाख रुपए से ऊपर की मानी जा रही है.

सीआरपीएफ जवान सहित दो गिरफ्तार: जबकि इस दौरान पुलिस ने तस्करी में शामिल सीआरपीएफ जवान सेखु कुमार जो दिल्ली में 122 बटालियन में पोस्टेड है और उसके साथ गाड़ी का चालक जो पटना के मसौढ़ी थाना के तीसखोरा गांव निवासी सतीश कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीआरपीएफ के डीआईजी रैंक के सिंबल लगे लक्जरी कार,दो मोबाइल फोन, सीआरपीएफ के दो कमांडो की यूनिफार्म,सीआरपी का परिचय पत्र,एक एटीएम कार्ड और आठ हजार चार सौ बीस रुपया बरामद किया गया है.

CRPF का जवान भी पकड़ाया (ETV Bharat)

बनारस से लाया जा रहा था पटना: पुलिस ने जब दोनों गिरफ्तार शराब तस्करों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह दुर्गा पूजा में बेचने के लिए शराब की खेप को यूपी के बनारस से खरीद कर पटना ला रहे थे.फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों तस्करों पर मद्य निषेध अधिनियम और कार पर वरीय अधिकारी के स्टिकर, स्टार लगा कर चलने के मामले में अलग अलग कांड में एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

बिहार में 2016 से शराबबंदी: बता दें कि प्रदेश में 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. 8 सालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून में कई संशोधन किए. इससे कानून काफी लचीला हो गया है. हाल में बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें शराब वाले जब्त गाड़ियों को 10% बीमा की राशि चुकाने पर छोड़ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

तस्करी का जुगाड़ देख पकड़ लेंगे माथा..छपरा में 5 लाख की शराब जब्त, समस्तीपुर का तस्कर गिरफ्तार - Liquor seized in Chhapra

सहरसा में गिट्टी लदे ट्रक से 225 कार्टन विदेशी शराब बरामद, ट्रक ड्राइवर सहित दो लोग गिरफ्तार - LIQUOR SEIZED IN SAHARSA

समस्तीपुर में निर्माणाधीन घर से 30 लाख की शराब बरामद, तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस - Liquor Smuggling In Samastipur

ABOUT THE AUTHOR

...view details