बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब तस्करों ने SSB जवानों को पीटा, 15 पर केस - Liquor smuggling in Motihari - LIQUOR SMUGGLING IN MOTIHARI

मोतिहारी में शराब तस्करों की दबंगई बढ़ती जा रही है. तस्करों ने दो एसएसबी जवानों को लाठी-डंडे से पीटा. फिर उसे उठाकर नेपाल ले गये.

शराब तस्करों की दबंगई
शराब तस्करों की दबंगई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2024, 3:53 PM IST

मोतिहारी:मोतिहारी में शराब तस्करों की हिम्मतइतनी बढ़ गई है कि वे सुरक्षाकर्मियों की बेखौफ पिटाई कर दे रहे हैं. ताजा मामला पूर्वी चंपारण के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र का है. जहां शराब तस्करों ने एसएसबी के 2 जवानों की पिटाई कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. शराब तस्कर इतने बेखौफ थे कि उन्हें इस बात की जरा डर नहीं था कि वो एसएसबी जवान पर हाथ उठा रहे हैं.

मोतिहारी में शराब तस्करों ने जवान को पीटा: बताया जा रहा है कि 20वीं वाहिनी के एसएसबी जवान अरुण कुमार सिंह और संतोष पांडुरंग सरकारी मोटरसाइकिल से कुण्डवा चैनपुर में अपने कैम्प पर जा रहे थे. इस बीच भारत नेपाल सीमा पर मोटरसाइकिल पर शराब से भरी बोरी को देखकर दोनों जवानों ने शराब तस्कर को रोका. उसके बाद तस्कर मोटरसाइकिल छोड़कर गांव की तरफ भाग गए. थोड़ी ही देर में कई तस्कर वहां पहुंच गए और लाठी-डंडे से एसएसबी के दोनों जवानों की बुरी तरह से पिटाई कर दी.

मोतिहार में जवान को पीटते शराब तस्कर (ETV Bharat)

तस्कर उठा ले गए नेपाल: वहीं जवान संतोष पांडुरंग किसी तरह उनके चंगुल से बचकर वहां से भागा और एसएसबी कैंप पहुंचा. इधर एसएसबी जवान अरुण कुमार सिंह की लाठी-डंडा और लोहा के रड से पिटाई करने के बाद तस्करों ने उसे उठाकर नेपाल लेकर चले गये. फिर वहां नेपाली परिक्षेत्र में उसकी पिटाई की गई. इस दौरान भीड़ वहां मौजूद थी, लेकिन तस्करों से कोई उलझना नहीं चाहता था.

कमांडेंट ने दर्ज कराई प्राथिमिकी:वहीं कैंप से एसएसबी के अन्य जवान आए और उसे छुड़ाकर इलाज के लिए सीतामढ़ी के बैरगनिया सीएचसी ले गए. जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वारदात के समय दोनों जवान सिविल वर्दी में थे. घटना को लेकर एसएसबी कुंडवाचैनपुर कैंप के सहायक कमांडेंट अमित सोनी के लिखित बयान पर छह नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

जवान को घसीटकर लेकर जाते शराब तस्कर (ETV Bharat)

"तीन भारतीय और तीन नेपाली नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. दोषियों पर दस हजार रुपया इनाम की घोषणा की गई है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी

जवान यूपी और महाराष्ट्र के निवासी: कुंडवाचैनपुर थाना में दर्ज कराये गए प्राथमिकी के अनुसार उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात जिला स्थित मंगेलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अरुण कुमार सिंह और महाराष्ट्र के सतारा जिला स्थित बोरगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले संतोष पांडुरंग एसएसबी के 20वीं वाहिनी के जवान हैं. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दोषियों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने दोषियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें

शराब लदी स्कॉर्पियो ने 3 को कुचला, गाड़ी पर लिखा था 'पुलिस', सीतामढ़ी में बवाल - Sitamarhi Road Accident

'शराब लाने अपने दो साथियों के साथ गया था मेरा बेटा', युवक की मौत पर फूट-फूटकर रोई मृतक की मां - Bettiah Road Accident

यूपी से शराब पीकर लौट रहे शख्स को पुलिस ने मारी गोली! एसपी ने कहा- 'अधिकारी से पिस्टल छिनने का कर रहा था प्रयास' - Police shot a liquor smuggler

रेड डालने पहुंची थी टीम, बेतिया में शराब माफियाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, लूटकर ले गए जब्त दारू - Bettiah Liquor Mafia

ABOUT THE AUTHOR

...view details