धमतरी: बारिश के दिनों में बिजली कड़कने और गिरने की घटनाएं आम हैं. कई बार जोरदार बिजली कड़कती है तब हम कहते हैं, लगता है आस पास ही कहीं बिजली गिरी है. बिजली का गिरना प्राकृतिक आपदा है जिसे हम रोक नहीं सकते. पर इस प्राकृतिक आपदा से खुद का बचाव जरुर कर सकते हैं. धमतरी के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी भी कहते हैं कि अगर कुछ सावधानियों का ध्यान रखा जाए तो खतरा टल सकता है.
करेंगे ये 8 उपाए तो आसमान से आने वाली मौत भी मान जाएगी हार - Lightning Safety Tips - LIGHTNING SAFETY TIPS
बारिश के दिनों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं लगातर बढ़ रही हैं. बारिश के दौरान अगर आप घर से बाहर हैंं तो फिर बिजली कड़कने पर सावधान हो जाइए. सिर्फ पांच उपाए करने से आपके जीवन पर आने वाला खतरा छू मंतर हो जाएगा.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 4, 2024, 5:32 PM IST
पांच सावधानियों बचाएंगी आकाशीय बिजली से आपका जीवन:मॉनसून के मौसम में किसान खेतों में होते हैं. धान और सब्जियों की फसल छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर होती है. बारिश के वक्त जब बिजली गिरती है तो कई बार किसान और उनके मवेशी उसकी चपेट में आ जाते हैं. पेड़ पर बैठे पशु पक्षी भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान गंवा बैठते हैं. अगर आप कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखेंगे तो आकाशीय बिजली की चपेट में आने खुद को बचा सकते हैं.
- बिजली के खंभों से दूर रहें:जैसे ही बिजली कड़कने का आभास हो तुरंत बिजली के खंभों से खुद को दूर कर लें. बिजली के खंभे बिजली को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
- मोबाइल टावर से दूर रहें: बारिश के दौरान मोबाइल टावर से दूर रहें. मोबाइल टावर भी लोहे से बने होते हैं. मोबाइल टावर भी बिजली को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
- पेड़ों से बनाएं बारिश के वक्त दूरी: बारिश के दौरान छिपने के लिए कई बार लोग पेड़ों के नीचे रुक जाते हैं. बारिश के दौरान पेड़ भीग जाता है जिसके जलते वो बिजली को आकर्षित करता है. बारिश के दौरान किसान अक्सर पेड़ों के नीचे मवेशी के साथ खड़े हो जाते हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
- बिजली कड़कने पर ऊकड़ू होकर बैठ जाएं: बिजली कड़कने पर आप उकड़ू होकर बैठ जाएं. दोनों हथेलियों से अपने कानों को बंद कर लें. अपने पास से लोहे और मेटल के जो भी सामान हैं उनको हटा दें.
- पराली या भूसें से ढेर से दूर रहें: बिजली कड़कने पर अगर आपके आस पास पराली या भूसें का ढेर हैं तो वहां से दूर रहें. कई बार बिजली पराली या भूसें पर गिरती है तो उसमें आग लग जाती है.
- घर में लगे बिजली के उपकरणों को बंद कर प्लग निकाल दें: घर में अगर कोई बिजली का उपकरण चालू है तो उसे बंद कर दें. प्लग भी निकालकर रख दें.
- भीड़ के साथ खड़े नहीं हों: अगर आप घर से बाहर हैं तो भीड़ के साथ बारिश के बचने के लिए खड़े नहीं हों. एक दूसरे का हाथ भी नहीं पकड़ें. कई बार करंट की चपेट में आया शख्स दूसरे के टच में होने से बिजली के चपेट में आ जाता है.
- कैसे करें चपेट में आये शख्स का बचाव:अगर कोई करंट की चपेट में आ गया है तो उसे सूखे लकड़ी के डंडे से छुड़ाएं. जूट की रस्सियों की मदद से उसे बचाएं. जमीन पर खाली पैर बिल्कुल नहीं रहें.रबर के चप्पल और संभव हो तो रबर के दास्ताने पहनकर दूसरे की मदद करें. बिजली जब कड़क रही है तो मोबाइल फोन भी बंद कर दें. मोबाइल की बैट्री भी बिजली को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है.