उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आसमान से सड़क पर गिरी बिजली, पाताल से निकला पानी, बन गया जलकुंड; देखें VIDEO - lightning fell on road

कासगंज में रिमझिम बरसात के बीच एक ऐसी घटना घटी, जिससे लोग हैरान रह गए. आसमान से बिजली सीधे बीच सड़क पर गिरी, जिससे एक बड़ा गड्ढा बन गया.

कासगंज में आसमान से सड़क पर बिजली गिरी.
कासगंज में आसमान से सड़क पर बिजली गिरी. (photo credit etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 3:09 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 4:13 PM IST

कासगंज में आसमान से सड़क पर बिजली गिरी. (photo credit etv bharat)

कासगंज :जिले में रिमझिम बरसात के बीच एक ऐसी घटना घटी, जिससे लोग हैरान रह गए. आसमान से बिजली सीधे बीच सड़क पर गिरी, जिससे एक बड़ा गड्ढा बन गया. इसके बाद वहां पानी की धारा फूट पड़ी. कुछ ही देर में सड़क पर जल कुंड बन गया. कुछ इसे दैवीय चमत्कार बताते रहे. जबकि कुछ इसे भूगर्भीय परिवर्तन बता रहे हैं. थोड़ी ही देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.

घटना कासगंज की सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम डोरई की है. रविवार को मूसलाधार बारिश के बीच अचानक आसमान में तेज आवाज के साथ बिजली कड़की और सड़क पर आ गिरी. बिजली गिरते ही सड़क पर पहले तो गहरा गड्ढा हो गया. इससे आसपास का जमा पानी गड्ढे में समा गया. इसके बाद गड्ढे से पानी की धार फूट पड़ी. देखते ही देखते सड़क पर तालाब बन गया. यह घटना आसपास के इलाके में आग की तरह फैली. घटनास्थल पर सैकड़ों लोग पहुंच गए. भारी संख्या में वहां भीड़ जमा हो गई.

कई ग्रामीण इसे दैवीय घटना मान रहे हैं तो वहीं कुछ लोग रहस्यमई घटना कह रहे हैं. बिजली गिरने वाले स्थान से अब भी लगातार पानी निकल रहा है. वहीं गांव के ग्राम प्रधान अनिल राजपूत का कहना है कि जब बिजली गिरी तो पास ही कई ग्रामीण बैठे थे. उनके सामने ही पहले करीब 2 फीट का गड्ढा बन गया. देखते ही देखते गड्ढा बड़ा होता गया और पानी की धार फूट पड़ी. पहले तो जो पानी निकला, उसको जमीन ने सोख लिया, लेकिन थोड़ी देर बाद गड्ढे से फिर पानी निकलने लगा और यहां पर पूरे इलाके में जलभराव हो गया है.

वहीं जब इस विषय में इंजीनियर अमित तिवारी ने बताया कि बिजली गिरने के पीछे कोई ऐसा भूगर्भीय परिवर्तन है या कोई हाइड्रोस्टेटिक प्रेशर क्रिएट हुआ है जिसके कारण वह स्थान गड्ढे के रूप में परिवर्तित हो गया.

यह भी पढ़ें :मौसम अलर्ट: यूपी के 36 जिलों में आज भारी बारिश और आंधी का अलर्ट, उम्मीद से ज्यादा मेहरबान हुए बदरा - up weather update

Last Updated : Jun 30, 2024, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details