देहरादून:इनदिनों उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बीते दिनों कहीं-कहीं बारिश हुई तो आज भी कुछ जिलों में बौछार गिर सकती है. जबकि, बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का अलर्ट:उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि, बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार झोंकेदार हवाएं भी चल सकती है.
देहरादून में ऐसा रहेगा मौसम:देहरादून की बात करें तो आज आसमान मुख्यत साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अगर तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 19°C के आसपास रहने की संभावना है.