अजमेर: जिले में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है. सर्द हवाएं लोगों की धूजणी छुड़ा रही है. सुबह-सुबह छाया कोहरा भी जन जीवन बाधित कर रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिन तक बादल गरजेंगे और बिजली चमकेगी. इस बीच बुधवार को हल्की फुहारों ने अजमेर शहर को भिगोया. जिले के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हुई है. सर्दी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी 16 जनवरी तक की है.
सर्द हवाओं और हल्की फुहारों ने छुड़ाई धूजणी (ETV Bharat Ajmer) मौसम विभाग ने कई जिलों में 3 दिन का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें अजमेर भी शामिल है. बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. करीब डेढ़ बजे से हल्की फुहार का दौर शुरू हो गया. सर्द हवाओं के साथ हल्की फुहार से तापमान और गिर गया. दिन का तापमान अधिकतम 17 डिग्री रहा. अजमेर की केकड़ी, किशनगढ़, अराई, पीसांगन और पुष्कर में भी हल्की बारिश का दौर रहा. इसी तरह से पड़ोसी जिले ब्यावर और उसके मसूदा उपखंड में भी बारिश की सूचना है. खास बात यह है कि कहीं भी फसलों में खराबा होने की कोई सूचना नहीं है.
पढ़ें: सर्दी की मार! शीतलहर के कारण राजस्थान के 28 जिलों में आज आठवीं तक स्कूल बंद
फसलों को हल्की बारिश से फायदा:मावठ की बारिश को फसलों के लिए वरदान माना जाता है. अजमेर में मौसम के बदलने और हल्की बारिश होने से फसलों को उल्टा फायदा मिल रहा है. कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि सर्दी को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है. यह अवकाश गुरुवार 16 जनवरी तक रहेगा. कक्षा 9 से 12 कक्षा तक अवकाश नहीं रहेगा.
डॉक्टरों की सलाह, सर्दी में ध्यान रखें:संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में आयुर्वेद चिकित्सा विभाग में डॉ बीएल मिश्रा ने बताया कि मौसम में हुए बदलाव के कारण सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में मौसम में बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त रोगियों को विशेष ख्याल रखना चाहिए. डॉ मिश्रा ने बताया कि सर्दी , खांसी, जुकाम होने पर उसे हल्के में न लें और तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार लें. लापरवाही से निमोनिया भी हो सकता है. गर्म कपड़े जरूर पहनें और रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए लौंग, काली, मिर्च, तुलसी, सोंठ, अजवाइन में शहद मिलाकर काढ़ा बनाकर पिएं. रात को हल्दी और खजूर के साथ दूध को उबालकर पिएं. इससे शरीर मे गर्मी रहेगी. वही गर्म पेय पदार्थ भी पीते रहें.
कढ़ी कचोरी की बड़ी डिमांड:मौसम में बदलाव और सर्द हवाओं के बीच अजमेर का प्रसिद्ध जायका कढ़ी कचौड़ी की डिमांड भी बढ़ गई है. सर्द मौसम में गर्म मसालेदार कढ़ी कचौड़ी कुछ देर ही सही, लेकिन सर्दी से लोगों को राहत दे रही है. यही वजह है कि सर्द मौसम में कढ़ी कचौरी का आनंद लेने के साथ सर्दी से राहत पाने का भी जतन कर रहे है. कढ़ी कचोरी का आनंद लेने आए में प्रमोद शर्मा बताते है कि सर्द मौसम में कढ़ी कचौरी की खपत बढ़ जाती है. इसका कारण है कि कचौरी के साथ मिलने वाली कढ़ी है जिसमें गिरने वाले मसाले गर्म होते है जो शरीर में भी गर्मी बढाते है. शर्मा बताते हैं कि सर्दी और बरसात के मौसम में कढ़ी कचोरी खाने का अलग ही मजा है.