मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के चर्चित फहराना ऑनर किलिंग केस में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने छह भाइयों को उम्रकैद की सजा सुनाई है और 35 - 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने 14 महीने के अंदर फैसला सुना दिया है.
बता दें कि, मुजफ्फरनगर जिले में बीते साल 28 जून 2023 को थाना बुढ़ाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर अटेरना में युवती फहराना के प्रेम विवाह करने पर उसके भाईयों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. कोर्ट ने फहराना की हत्या आरोपी भाईयों फरमान, जमशेद, नोमान, शादाब, धारा उर्फ सन्नवर, फरमान अहमद को ऑनर किलिंग के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने 35 35 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है और वहीं चार महिला आरोपियों तबस्सुम, सोनिया, गोरी और सलमा को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है. केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट थर्ड के पीठासीन अधिकारी कमलापति की कोर्ट में हुई है.