देवघर: पूरे राज्य में हो रही लगातार बारिश का असर संथाल परगना के देवघर में भी देखने को मिल रहा है. रविवार देर रात से हो रही बारिश के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लगातार बारिश की वजह से लो-लैंड इलाके में बसे मोहल्लों में पानी जमा हो गया है. जिससे आम लोगों का घरों से निकलना मुश्किल होता जा रहा है.
देवघर के तिवारी चौक और हनुमान टेकरी के आसपास की गलियों में पानी जमा होने के कारण लोगों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है. कई लोगों ने बताया कि सड़क पर पानी जमा होने की वजह से अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं. वहीं कुछ लोग जरूरी काम से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. यह स्थिति देवघर के कई इलाकों की है. स्थानीय लोग बताते हैं कि नाली नहीं बनने की वजह से और एंक्रोचमेंट होने के कारण पानी का बहाव सही तरीके से नहीं हो पता है. वहीं नगर निगम की हड़ताल के कारण से भी कई नालियों की सफाई नहीं हो पाई, जिससे नालियों में भी पानी जमा होता जा रहा है. हालांकि अब नगर निगम की हड़ताल खत्म हो गई है इसके बावजूद भी सफाई का काम बेहतर तरीके से नहीं हो पाया है.
इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने नगर निगम के नगर आयुक्त रोहित सिन्हा से बात की. इस पर उन्होंने कहा कि जहां भी जलजमाव हुए हैं. उसकी जानकारी मिल रही है और वहां पर पानी की निकासी के इंतजाम भी किए जा रहे हैं. बता दें कि संथाल परगना के कई जिलों में रविवार से लगातार बारिश हो रही है. मालूम हो कि मौसम विभाग की तरफ से राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं और लोगों को चेतावनी दी गई है.