झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में बारिश ने जनजीवन प्रभावित, गली-मोहल्ले में जलजमाव से लोग परेशान - Heavy rain

Life disrupted due to continuous rain. झारखंड के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. पूरे संथाल में लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गयी है. देवघर में भी बारिश से कई इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान हो रहे हैं.

life disrupted due to continuous rain in Deoghar
देवघर के कई इलाकों में बारिश से जलजमाव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 16, 2024, 6:03 PM IST

देवघर: पूरे राज्य में हो रही लगातार बारिश का असर संथाल परगना के देवघर में भी देखने को मिल रहा है. रविवार देर रात से हो रही बारिश के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. लगातार बारिश की वजह से लो-लैंड इलाके में बसे मोहल्लों में पानी जमा हो गया है. जिससे आम लोगों का घरों से निकलना मुश्किल होता जा रहा है.

बारिश से डरभा नदी का जलस्तर बढ़ा (ETV Bharat)

देवघर के तिवारी चौक और हनुमान टेकरी के आसपास की गलियों में पानी जमा होने के कारण लोगों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है. कई लोगों ने बताया कि सड़क पर पानी जमा होने की वजह से अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं. वहीं कुछ लोग जरूरी काम से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. यह स्थिति देवघर के कई इलाकों की है. स्थानीय लोग बताते हैं कि नाली नहीं बनने की वजह से और एंक्रोचमेंट होने के कारण पानी का बहाव सही तरीके से नहीं हो पता है. वहीं नगर निगम की हड़ताल के कारण से भी कई नालियों की सफाई नहीं हो पाई, जिससे नालियों में भी पानी जमा होता जा रहा है. हालांकि अब नगर निगम की हड़ताल खत्म हो गई है इसके बावजूद भी सफाई का काम बेहतर तरीके से नहीं हो पाया है.

वर्षा से मोहल्ले में जलजमाव (ETV Bharat)

इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने नगर निगम के नगर आयुक्त रोहित सिन्हा से बात की. इस पर उन्होंने कहा कि जहां भी जलजमाव हुए हैं. उसकी जानकारी मिल रही है और वहां पर पानी की निकासी के इंतजाम भी किए जा रहे हैं. बता दें कि संथाल परगना के कई जिलों में रविवार से लगातार बारिश हो रही है. मालूम हो कि मौसम विभाग की तरफ से राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं और लोगों को चेतावनी दी गई है.

निचले इलाकों के कई घरों तक पहुंचा पानी (ETV Bharat)

वहीं पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण देवघर के कई नदियों में भी उफान देखने को मिल रही है. देवघर के लिए लाइफ लाइन कहे जाने वाली डरभा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. जिसे देखते हुए अलर्ट भी जारी किए गए हैं. वहीं दुमका हसडीया रोड में एक पुराना पेड़ भी गिर गया है. पेड़ गिरने के कारण वाहनों की आवाजाही में भी दिक्कतें हो रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि संथाल परगना में 17 सितंबर से थोड़ी बारिश कम होगी. वहीं 18 सितंबर के बाद मौसम साफ होने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें- भारी बारिश के कारण पलामू प्रमंडल में नदियां उफान पर, कई इलाकों का संपर्क टूटा, हाई अलर्ट जारी - HEAVY RAIN IN PALAMU

इसे भी पढ़ें- लगातार बारिश से सुग्गा बांध फॉल का दृश्य हुआ विकराल, लहरों के भयंकर शोर से खड़े हो जा रहे हैं रोंगटे - CONTIUOUS RAIN IN LATEHAR

इसे भी पढ़ें- बोकारो में लगातार वर्षा, खोला गया तेनुघाट और गरगा डैम का गेट - Heavy rain

ABOUT THE AUTHOR

...view details