नई दिल्ली: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क के जिला केंद्र में कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और घोंडा विधानसभा के विधायक अजय महावर मौजूद थे. उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए उपराज्यपाल ने कहा, पहले यहां की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को शादियों, पार्टियों या किसी अन्य समारोह के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी और इसके लिए बहुत सारे पैसे खर्च करने पड़ते थे. मुझे उम्मीद है कि इस कन्वेंशन सेंटर के निर्माण से इस समस्या को कम करने में काफी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: पानी बिल पर गरमाई सियासत, दिल्ली बीजेपी ने कहा- CM केजरीवाल लोगों को गुमराह करने में माहिर
उन्होंने आगे कहा, दिल्ली के इस हिस्से में रहने वाले लोगों को भी वो सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए जो दिल्ली के अन्य इलाकों के निवासियों को मिल रही हैं. उन्होंने कहा, डीडीए के माध्यम से, यमुना पार के लिए एक विकास मॉडल तैयार करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.