नई दिल्ली:दिल्ली में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश और जलभराव ने लोगों के माथे पर बल ला दिए. साथ ही सभी सरकारी इंतजामों की पोल भी खोलकर रख दी. इसके बाद शनिवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कई इलाकों का जायजा लिया. उन्होंने खासकर उन इलाकों का दौरा किया, जो कल बारिश के बाद बुरी तरीके से प्रभावित हुए थे.
उपराज्यपाल ने तैमूर नगर, बारापूरा नाला, आईटीपीओ, तिलक ब्रिज, कुशक नाला, गोल्फ लिंक्स और भारती नगर आदि इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान एलजी ने देखा कि नालों में भारी मात्रा में गाद और कचरा जमा है, जिसके चलते दक्षिणी दिल्ली के ओखला, तैमूर नगर, शाहीन बाग, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और महारानी बाग जैसे इलाकों में कई-कई फीट पानी बारिश के दौरान जमा हो गया था. उन्होंने सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को तालमेल के साथ काम करने और आगे संभावित बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए नालों की सफाई में और तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:दिल्ली: जलभराव के खिलाफ जनता के साथ सड़कों पर उतरे BJP के नेता, शाहदरा चौक को किया जाम