नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद है. इधर, कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के विधायक, नेता बयान दे रहे हैं कि बिजली-पानी पर मिलने वाली छूट व सब्सिडी, महिलाओं की बसों में मुफ्त यात्रा समेत अन्य योजनाएं बंद हो जाएंगी. अब इसका उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने खंडन किया है.
उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली, पानी और बस यात्रा सब्सिडी जारी रहेगी. कानूनी प्रक्रिया के तहत किसी व्यक्ति के जेल में रहने से सरकारी योजनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं की जाएगी. जो लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं, उन लोगों को राजनीतिक निहित स्वार्थों वाले अफवाहों और बयानों से बचना चाहिए.
किसी राजनीतिक पार्टी का नाम लिए बिना उपराज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल न्यायिक हिरासत के तहत जेल में हैं. इधर, उनके मंत्री भविष्य में इन योजनाओं पर कथित काल्पनिक रोक के लिए केंद्र सरकार और उपराज्यपाल को जिम्मेदार ठहराने में लगे हैं. एलजी ने दिल्ली के लोगों को आश्वासन दिया है कि गरीबों को लाभ पहुंचाने वाली कोई भी सब्सिडी योजना बंद नहीं की जाएगी. एलजी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.