दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एलजी वीके सक्सेना ने डीएवी स्कूल मॉडल टाउन पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा, पुलिस ने ईमेल को बताया फर्जी - LG VK Saxena reached DAV School - LG VK SAXENA REACHED DAV SCHOOL

LG VK Saxena reached DAV School: दिल्ली एनसीआर के स्कूलों बम होने की धमकी मिलने के बाद एलजी वीके सक्सेना ने डीएवी स्कूल मॉडल टाउन पहुंचकर स्थिति का जाएजा लिया. इस दौरान उन्होंने अभिभावकों से शांति बनाए रखने की अपील की.

bomb threats in delhi schools
bomb threats in delhi schools

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 1, 2024, 1:47 PM IST

एलजी ने की शांति बनाए रखने की अपील

नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर मेंस्कूलों में बम होने के धमकी भरे ईमेल के बाद, गौतमबुद्ध नगर के कई स्कूल सामान्य रूप से चल रहे हैं. कई स्कूलों ने बच्चों को जल्द घर भेजने के लिए पेरेंट्स को मैसेज किया, तो कुछ स्कूलों के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को मैसेज कर यह संदेश दिया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं और सब कुछ सामान्य है. उधर पुलिस ने भी कहा है कि केवल परेशान करने के लिए यह अफवाह फैलाई गई, लेकिन चेकिंग जारी रहेगी.

स्कूलों के बाहर हड़कंप

उधर स्कूलों में बम होने की सूचना मिलने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच और डीसीपी नॉर्थ वेस्ट जितेंद्र कुमार मीणा समिति कई अधिकारी दिल्ली के डीएवी स्कूल मॉडल टाउन पहुंचे. इस दौरान एलजी ने कहा कि दिल्ली पुलिस इसकी जांच कर रही है. अभी यहां पर कुछ नहीं मिला है और अभिभावकों को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है. इसे लेकर सर्च ऑपरेशन जारी है. उनके अलावा स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंद्र यादव ने कहा कि अभी यहां पर हालात समान्य हैं. फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है. सभी अभिभावकों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.

बम की धमकी

नोएडा के इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल (आईपीजीएस) की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने कहा कि मैं लोगों से आग्रह करूंगी कि वे अनावश्यक घबराहट पैदा न करें और इस स्थिति को एक परिपक्व वयस्क के रूप में लें. दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उन्हें खाली करा लिया गया है और हमारे सहित बाकी स्कूल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर के 97 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ते ने शुरू किया सर्चिंग अभियान

वहीं गौतमबुद्ध नगर के ज्वाइंट सीपी शिव हरी मीणा ने बताया कि नोएडा के एक स्कूल में धमकी भरा ईमेल मिला था. इसके बाद पुलिस अधिकारी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पूरी तरीके से चेकिंग के बाद स्कूल को सैनिटाइज कराया गया और जिन-जिन स्कूलों में धमकी भरे ईमेल मिले, उन सभी में चेकिंग की जा रही है. यह पूरी तरीके से सिद्ध हो गया है कि यह अफवाह लोगों को परेशान करने के लिए फैलाई गई. उन्होंने पेरेंट्स को बिल्कुल भी परेशान न होने की बात कही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर के इन नामी स्कूलों को आया धमकी भरा ईमेल, यहां देखें लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details