नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर मेंस्कूलों में बम होने के धमकी भरे ईमेल के बाद, गौतमबुद्ध नगर के कई स्कूल सामान्य रूप से चल रहे हैं. कई स्कूलों ने बच्चों को जल्द घर भेजने के लिए पेरेंट्स को मैसेज किया, तो कुछ स्कूलों के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को मैसेज कर यह संदेश दिया कि घबराने की कोई जरूरत नहीं और सब कुछ सामान्य है. उधर पुलिस ने भी कहा है कि केवल परेशान करने के लिए यह अफवाह फैलाई गई, लेकिन चेकिंग जारी रहेगी.
उधर स्कूलों में बम होने की सूचना मिलने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच और डीसीपी नॉर्थ वेस्ट जितेंद्र कुमार मीणा समिति कई अधिकारी दिल्ली के डीएवी स्कूल मॉडल टाउन पहुंचे. इस दौरान एलजी ने कहा कि दिल्ली पुलिस इसकी जांच कर रही है. अभी यहां पर कुछ नहीं मिला है और अभिभावकों को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है. इसे लेकर सर्च ऑपरेशन जारी है. उनके अलावा स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंद्र यादव ने कहा कि अभी यहां पर हालात समान्य हैं. फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है. सभी अभिभावकों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.
नोएडा के इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल (आईपीजीएस) की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने कहा कि मैं लोगों से आग्रह करूंगी कि वे अनावश्यक घबराहट पैदा न करें और इस स्थिति को एक परिपक्व वयस्क के रूप में लें. दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उन्हें खाली करा लिया गया है और हमारे सहित बाकी स्कूल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं.