नई दिल्ली:उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शुक्रवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. इस दौरान एलजी ने करावल नगर चौक, करावल नगर रोड और करावल नगर ड्रेन का भी निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद एलजी ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के लोगों की मांग पर उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया. क्षेत्र के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. क्षेत्र की हालत बद से बत्तर हो गई है. सड़के टूटी हुई है. नालियां जाम है. नाले की सफाई नहीं हुई, उसमें गाद भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि बारिश के बाद जब यहां की हालात ऐसी है तो बारिश के वक्त क्या हालात होते होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
"आज मैंने गोकुलपुरी इलाके का दौरा किया और मैंने देखा कि यहां सड़कें नहीं हैं, नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं और लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. भले ही हाल ही में बारिश नहीं हुई है, फिर भी यह जगह नरक जैसी लगती है. मैं इस जगह को बेहतर बनाने के लिए 2-3 महीने तक स्थिति की निगरानी करूंगा"-एलजी वीके सक्सेना
उपराज्यपाल ने कहा कि क्षेत्र के नाली और नालों की सफाई की जाएगी, सड़कों का निर्माण किया जाएगा. नाले के आसपास खूबसूरती बढ़ा कर बैठने की व्यवस्था की जाएगी. कल से ही क्षेत्र के हालात बदलने के काम शुरू किए जाएंगे. दो महीने में इलाके के अंदर बदलाव देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि वह खुद इस काम की मॉनिटरिंग करेंगे.
"जब से अरविंद केजरीवाल सत्ता में आए हैं, वे कभी इस जगह नहीं आए. यहां के लोगों ने भी आप को वोट दिया लेकिन उन्हें (आप) अपने विकास की चिंता नहीं है.हम चाहते हैं कि एलजी के निर्देश के बाद स्थानीय सरकार हमारा समर्थन करे और हम इस जगह के विकास के लिए काम करें. हमने यहां एक स्टेडियम बनाने की योजना बनाई है."- भाजपा सांसद मनोज तिवारी
बता दें, उपराज्यपाल सक्सेना ने गुरुवार को नागलोई इलाके का निरीक्षण किया था. तब उन्होंने कहा था कि सरकार की अपेक्षा और संबंधित प्रशासनिक जड़ता के कारण पश्चिमी दिल्ली के लाखों लोग नरक से भी बत्तर जिंदगी जीने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें:
- 'दिल्ली के लाखों लोग नरक से भी बदतर जिंदगी जीने को मजबूर...' LG ने सरकार पर बोला हमला
- केजरीवाल ने दिया इस्तीफा, आतिशी ने सरकार बनाने का पेश किया दावा, अब गेंद केंद्र के पाले में