नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मंगलवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली ग्रामोदय अभियान के तहत विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया. साथ ही नमो ड्रोन दीदी योजना का भी शुभारंभ किया. इस दौरान सांसद योगेंद्र चंदोलिया भी मौजूद रहे.
मंगलवार को एलजी विनय कुमार सक्सेना मंगोलपुरी इलाके में पहुंचे. जहां लोगों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इस मौके पर दूरदराज के गांवों से आए वरिष्ठ नागरिक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. एलजी विनय सक्सेना ने नमो ड्रोन दीदी योजना और 21 गांवों को पीएनजी लाइन का शुभारंभ किया. इस खास मौके पर एलजी विनय सक्सेना ने कहा कि कृषि क्षेत्र में गांव की जमीन का म्यूटेशन बंद हो चुका था. इस म्यूटेशन को आज दोबारा से शुरू किया जा रहा है, जिसके लिए तहसीलदार 12 गांव में कैंप लगाएंगे.
ड्रोन योजना को लेकर एलजी ने कहा कि यह सहयोग राष्ट्र-निर्माण के लिए महिलाओं को कुशल बनाने के उद्देश्य से लाया गया है. खासकर नए व्यवसायों में ड्रोन दीदी कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाएगा. उन्होंने कहा कि यह आवश्यक कौशल से लैस मंत्रालय के संकल्प को आगे बढ़ाएगा. साथ ही इन तमाम विकासकार्यों को लेकर स्थानीय सांसद योगेंद्र चंदोलिया अपनी बात रखी.