नई दिल्ली: दिल्ली में शिक्षा निदेशालय द्वारा दिल्ली सरकार के स्कूलों में पिछले 10 साल से एक ही जगह तैनात शिक्षकों के ट्रांसफर के मामले को लेकर दिल्ली सरकार और अधिकारियों के बीच टकराव बना हुआ है. इसी मामले में रविवार को शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों से उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राज निवास में मुलाकात कर उनके साथ सीधा संवाद किया.
उपराज्यपाल ने संवाद के दौरान अधिकारियों से सरकारी कर्मचारियों के लिए बेहतर सेवा-शर्तों के लिए लगातार प्रयासरत रहने के लिए कहा, ताकि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें. साथ ही मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशालय को शिक्षकों से संबंधित हाल के स्थानांतरण आदेशों पर सहानुभूतिपूर्ण, समग्र और निष्पक्ष दृष्टिकोण अपनाने की सलाह दी.
वहीं, शिक्षक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि अंतरिम तौर पर स्थानांतरण आदेश को स्थगित रखा जाए. एलजी को शिक्षकों के ट्रांसफर के मामले में विभिन्न सरकारी स्कूल शिक्षक संघों से कई ज्ञापन प्राप्त हुए थे. रविवार को राज निवास में एलजी ने शिक्षकों संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. एक तरफ जहां शिक्षक संगठन लगातार 5000 से ज्यादा शिक्षकों के ट्रांसफर का विरोध कर रहे हैं तो वहीं, अधिकारी किसी भी कीमत पर ट्रांसफर आदेश को धरातल पर उतारने में लगे हुए हैं.