दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका उपनगरी में करोड़ों की लागत से हुए विकास कार्यों का एलजी ने किया उद्घाटन - LG inaugurates development works

LG inaugurates development works: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने मंगलवार को द्वारका उपनगरी में करोड़ों की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 20, 2024, 4:55 PM IST

द्वारका उपनगरी में विकास कार्यों का एलजी ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को द्वारका सबसिटी में करोड़ों रुपये की लागत से कराए गए कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया. इसी कड़ी में द्वारका में आयरलैंड फाउंटेन सेक्टर 1 / 7 और सेक्टर 2/6 के अलावा स्टॉर्म वॉटर चैनलों 2 और 5 के जीर्णोद्धार कार्य का भी उद्घाटन किया गया. यहां पर 12 फीट के कैस्केड टाइप हॉर्स फाउंटेन बनाए गए हैं. इस अवसर पर पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा और दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी भी मौजूद रहे.

इस अवसर पर उपराज्यपाल ने कहा कि द्वारका में लगातार विकास हो रहा है. यहां लोग एक अलग तरह की लाइफ का आनंद ले सकेंगे. यहां के ड्रेन में ट्रीटमेंट किया हुआ हाई क्वालिटी का पानी डाला जाएगा. वह ऐसा पानी होगा जो कंस्ट्रक्शन में भी यूज़ किया जा सकता है. अभी चार फाउंटेन का उद्घाटन हुआ है, 80 और बनाने का प्लान है. द्वारका में तेजी से विकास हुआ है. यशोभूमि से इंटरनेशनल पहचान बनी है. अलग-अलग राज्यों के भवन भी बन रहे हैं. भारत वंदना पार्क भी द्वारका की अलग पहचान बनाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक और घोटाला आया सामने, एलजी ने डीपीएसआरयू के कुलपति रमेश गोयल को पद से हटाया

उन्होंने कहा कि ग्रीन पैचेज को डेवलप किया गया है. ड्रेन के साथ ग्रीनरी बनाई गई है. रेस्टोरेंट बनाए गए हैं जो जल्दी चालू हो जाएंगे. लोग यहां पर आकर एक अलग तरह के आनंद की अनुभूति लेंगे. नए तरीके से रहने की आदत पड़ने लगेगी. डीडीए द्वारा किए गए इस विकास कार्य की उपराज्यपाल ने जमकर तारीफ की. कहा कि नए तरीके से ड्रेन की शुरुआत, एचटीसी की शुरुआत, साइकिल ट्रैक व पानी कार ट्रैक सब तैयार किए जा रहे हैं. जिससे द्वारका के लोगों को एक अलग अनुभूति तो होगी ही वाटर लॉगिंग की समस्या से भी जूझना नहीं पड़ेगा.

पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा और साउथ दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि उपराज्यपाल के पास जो भी काम लेकर जाते हैं, वह तो पूरा होता ही है. जिस काम के बारे में हम लोग बताते भी नहीं है और उन्हें लगता है कि विकास के लिए वह काम जरूरी है वह भी पूरा हो रहा है. इसके लिए हम इनका धन्यवाद करते हैं. इस अवसर पर काफी संख्या में द्वारका के स्थानीय लोग दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: एलजी ने किया श्रद्धानंद मार्ग और खान मार्केट में महिला पुलिस चौकियों का उद्घाटन


ABOUT THE AUTHOR

...view details