महाराजगंज: एक तरफ जहां बहराइच और सीतापुर में आदमखोर भेड़ियों के आतंक है, वहीं दूसरी तरफ महराजगंज में भी तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है. इसके चलते लोग दिन हो या रात, सुबह हो या शाम लोग डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं. तेंदुए से अपने आप को बचाने के लिए ग्रामीण रात-रात भर समूह में लाठी डंडों के साथ जागते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दिन में भी कुछ इसी तरह का हाल है.
महाराजगंज में तेंदुए का खौफ, डिप्टी रेंजर आर के सिंह ने दी जानकारी (Video Credit- ETV Bharat) महराजगंज जनपद के सोहगीबरवा जंगल से सटे नौतनवा थाना क्षेत्र स्थित रामनगर गांव में आदमखोर तेंदुए ने बीते दिनों खेत में काम कर रहे किसान पर जानलेवा हमला किया था. उसके बाद से अब यह तेंदुआ बार-बार गांव के पास पहुंच रहा है. इससे पूरा गांव डरा और सहमा हुआ है.
इसे भी पढ़े-बहराइच के बाद अब सीतापुर में भी भेड़िए का आतंक, वृद्ध महिला को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण - Wolf terror in Sitapur
ग्रामिणों का कहना हैं, कि पहले सब ठीक था. लेकिन, जिस तरह बहराइच और सीतापुर में बीते 10- 15 दिनों से आदमखोर भेड़िए का आतंक देखने को मिल रहा है, उसके बाद से ही जंगल से सटे गांव के लोग अब डरे हुए हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि 10 से 15 दिन पहले वह बड़ी आसानी से सुबह शाम अपने खेतों में और गांव में टहलते थे. लेकिन, जिस तरह आदमखोर तेंदुए के द्वारा लोगों का शिकार बनाया जा रहा है, उसके बाद से अब सभी झुंड में निकलते हैं. लाठी डंडों से वह अपनी सुरक्षा कर रहे हैं. साथ ही साथ समय-समय पर आग जला रहे हैं. वहीं, वन विभाग की टीम भी रात में काम्बिंग करती हुई नजर आ रही है.
यह भी पढ़े-बहराइच में भेड़िया का आतंक जारी, वृद्धा पर हमला कर उतारा मौत के घाट, अब तक 8 मौतें हुईं - wolf attacked in Bahraich