अस्पताल के बाउंड्रीवॉल पर बैठा दिखा तेंदुआ, लोगों के उड़े होश - leopard in gariaband - LEOPARD IN GARIABAND
Leopard in Gariaband, Gariyaband Tendua in Hospital गरियाबंद में देर रात तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया. तेंदुआ जिला अस्पताल की दीवार पर बैठा दिखा. तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम देर रात ही टॉर्च लेकर तेंदुए को ढूंढने में जुट गई. Leopard seen sitting on boundary
गरियाबंद के अस्पताल में तेंदुआ (ETV Bharat Chhattisgarh)
गरियाबंद:छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में उस समय दहशत फैल गई जब एक तेंदुआ जिला अस्पताल की बाउंड्रीवॉल पर बैठा दिखा. देर रात 12 बजे वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने तेंदुआ देखा. इसका वीडियो बनाया और पुलिस और वन विभाग को तेंदुए के जिला अस्पताल की दीवार पर बैठे हुए देखने की सूचना दी.
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में अस्पताल के बाउंड्रीवॉल पर तेंदुआ (ETV Bharat Chhattisgarh)
अस्पताल के बाउंड्रीवॉल पर तेंदुआ:वीडियो में देख सकते हैं कि तेंदुआ बड़े ही आराम से जिला अस्पताल के बाउंड्रीवॉल पर बैठा हुआ है. अस्पताल की बाउंड्री के उस पार घना जंगल शुरू हो जाता है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उसी घने जंगल से होता हुआ तेंदुआ अस्पताल तक पहुंचा.
गरियाबंद वन विभाग और पुलिस तेंदुए को ढूंढने में लगा:अस्पताल में तेंदुआ दिखने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तेंदुए को देखने के बाद तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम टॉर्च के सहारे तेंदुए को ढूंढने में जुट गई. चितवा डोंगरी के आसपास तेंदुए के होने की आशंका जताई जा रही है.
धमतरी में शिकार करता LIVE दिखा तेंदुआ:बीते दिनों उदंती सीतापुर टाइगर रिजर्व में वन विभाग के ट्रैप कैमरे में तेंदुए के शिकार करने का लाइव वीडियो नजर आया था. ये तेंदुआ कुछ दिनों पहले जंगल में शिकारियों के क्लचवायर में फंस गया था. जिसे वन विभाग ने छुड़ाया और उसके बाद तेंदुआ जंगल भाग गया. 23 अगस्त को तेंदुआ गाय का शिकार करता हुआ वन विभगा के कैमरे में कैद हुआ.