सरायकेला: जिला के आदित्यपुर गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र में घूम रहे तेंदुए को तीन दिन बाद भी पकड़ा नहीं जा सका है. तेंदुए के इस प्रकार खुला घूमने को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं जिला प्रशासन और वन विभाग की नींद उड़ी हुई है. वन विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में घूम रहे तेंदुए के पकड़ने को लेकर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. इस बीच 17 मार्च सुबह 9:44 मिनट पर तेंदुए की गाय से टक्कर होने का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
रविवार 17 मार्च को सुबह 9:29 पर सबसे पहले तेंदुआ आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र पेज एक स्थित आरसीबी प्लांट 1 में देखा गया. इसके बाद से तेंदुआ कई अन्य कंपनी के आसपास घूमता सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया है. इधर 3 दिन बीतने के बाद भी तेंदुए का कोई पता नहीं चल सका है, जिससे वन विभाग अलर्ट है. 17 मार्च रविवार सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर फेज 1 स्थित एक कंपनी के बाहर सड़क पर तेंदुए की गाय से टक्कर होने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि तेंदुआ सड़क से सीधा जा रहा है जबकि सड़क पर बैठी गाय और बछड़े ने तेंदुए को देखकर दौड़ लगाई, जिससे गाय की टक्कर तेंदुए से हो गयी. इसके बावजूद तेंदुए ने गाय को खरोंचा तक नहीं और सीधा भाग खड़ा हुआ. हालांकि रविवार 17 मार्च के बाद तेंदुए को नहीं देखा गया और ना ही किसी सीसीटीवी फुटेज में उसकी झलक नजर आई है.
तीन दिनों तक भूखा रह सकता है तेंदुआः