हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े बगीचे में दिखा तेंदुआ, देखें वीडियो - leopard in garden

leopard in garden: कुल्लू में अनार के बाग में एक तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना विभाग को दी है. सुबह के समय यह तेंदुआ दिखा.

कुल्लू में अनार के बाग में तेंदुआ
कुल्लू में अनार के बाग में तेंदुआ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 6:08 PM IST

अनार के बाग में दिखा तेंदुआ (ETV Bharat)

कुल्लू:भुंतर के साथ लगते हाथी थान में एक तेंदुआ दिनदहाड़े अनार के बगीचे में घूमता नजर आया. तेंदुए को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है.

लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों को तेंदुआ अनार के बगीचे में घूमता हुआ नजर आया. तेंदुए को देखते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर तेंदुआ मौके से भाग गया. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने तेंदुए का वीडियो भी बनाया है.

स्थानीय लोगों ने बताया काफी दिनों से तेंदुआ यहां घूम रहा है और कुछ पालतू कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है. इन दिनों कृषि और बागवानी का सीजन चल रहा है और लोग खेतों और बगीचों में काम करने के लिए जाते हैं. ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. दिनदहाड़े तेंदुआ दिखने से लोग सहमे हुए हैं. इन दिनों कृषि और बागवानी का सीजन चल रहा है ऐसे में लोग खेतों और बगीचों में काम करने के लिए जाते

ABOUT THE AUTHOR

...view details