तेंदुए के शिकार का हैरतअंगेज VIDEO, पेड़ पर बैठे बंदर को ऐसे पकड़ा कि पर्यटकों की निकल गई चीख - Leopard Hunting Shocking Video - LEOPARD HUNTING SHOCKING VIDEO
सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व से एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. यह वीडियो जंगल सफारी करते वक्त पर्यटकों ने अपने मोबाइल और कैमरे में कैद किया है. वीडियो में एक तेंदुआ दौड़ते हुए आता है और पेड़ पर चढ़कर बंदर का शिकार कर अपने मुंह में दबाकर ले जाता है.
तेंदुए ने पेड़ पर चढ़कर किया बंदर का शिकार (Getty Image)
तेंदुए ने पेड़ पर चढ़कर किया बंदर का शिकार (ETV Bharat)
सिवनी। एक पर्यटक के रूप में जब भी हम किसी ऐसे स्थान पर घूमने के लिए जाते है, जहां बहुत से जंगली जानवर हो या सुंदर पक्षी हमे मन ही मन ये उम्मीद होती है की काश की कुछ नया और अनोखा देखने को मिले. ऐसा ही कुछ नजारा पेंच टाइगर रिजर्व में देखने मिला. जिसे भ्रमण के दौरान पर्यटकों ने अपने कैमरे में वीडियो के रूप में कैद किया है.
पेड़ पर चढ़कर तेंदुए ने किया बंदर का शिकार
दरअसल, यह वीडियो एक तेंदुए का है. जो दौड़कर अपने शिकार की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन कैमरे में उस पल को कैद करने वाली आंखे ये नहीं जानती थी की यह शिकार किसका करने वाला है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, एक तरफ से तेंदुआ दौड़ते हुए अपने शिकार की तरफ बढ़ रहा है. अचानक देखते ही देखते वह पेड़ पर चढ़ा और एक ही झटके में बंदर का शिकार कर उसे मुंह में दबाकर नीचे ले आया. कैमरे में इस दृश्य को कैद कर रही आंखें भी यकीन नहीं कर पाई की आखिर ये सब हुआ कैसे.
कोई शिकारी कितना भी तेज और फुर्तीला क्यों न हो बंदर उसे थका ही लेते है, क्योंकि बंदर इतने फुर्तीली और लचीले होते हैं, कि यहां-वहां छलांग लगाना और उछल कूद करना उनके लिए बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है, लेकिन भारी भरकम शिकारियों के लिए ये आसान नहीं होता. यही वजह है कि बंदरों का शिकार करने के लिए शिकारियों को खूब मशक्कत भी करनी पड़ती है, लेकिन बंदर की भी फुर्ती को तेंदुए ने मात दे दी. जब दौड़ते हुए तेंदुआ आया, पेड़ पर चढ़ा और बंदर का शिकार कर लिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में तेंदुए की ताकत, स्टैमिना, पावर और सूझबूझ के साथ सटीक चाल चलने की काबिलियत देखकर आप दंग रह जाएंगे.