मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगल में नहीं मिला शिकार, रेलिंग से उछलकर तेंदुए ने बछड़े को बनाया अपना निवाला - LEOPARD HUNTED A COW CALF

शिवपुरी के झिरना क्षेत्र में तेंदुए ने गाय के एक बछड़े का शिकार कर लिया. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने घटना का वीडियो बना लिया.

LEOPARD HUNTED CALF IN SHIVPURI
तेंदुए ने किया बछड़े का शिकार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 5:34 PM IST

शिवपुरी: शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा के नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले नरवर-सतनबाड़ा रोड पर एक तेंदुए को स्पॉट किया गया है. तेंदुए ने गाय के बछड़े का शिकार कर लिया. कार चालक ने घटना की वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया.

मारने के बाद बीच सड़क शिकार को खाने की फिराक में था तेंदुआ

जानकारी के मुताबिक नरवर निवासी मनोज शर्मा सोमवार की रात करीब एक बजे अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर शिवपुरी से नरवर की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते झिरना क्षेत्र में पुल पर एक तेंदुआ गाय के बछड़े का शिकार करने के बाद उसे बीच सड़क खाने की फिराक में था.

मनोज ने बताया "उन्होंने तेंदुए से गाय के बछड़े को बचाने के लिए कई बार हॉर्न बजाया और कार उसकी ओर भी बढ़ाई. इसके बावजूद तेंदुआ, बछड़े को छोड़ने को तैयार नहीं हुआ. तेंदुए ने कार पर हमले का प्रयास भी किया गया. करीब 25 मिनट तक उन्हें सड़क पर रुकना पड़ा. जब तेंदुआ सड़क किनारे हुआ तब वे अपने साथियों के साथ आगे बढ़ सके."

तेंदुए ने किया बछड़े का शिकार (Etv Bharat)

आसानी से जल और शिकार मिलने से झिरना क्षेत्र बन गया है तेंदुओं की पसंदीदा जगह

बता दें सतनबाड़ा-नरवर मार्ग के बीच चांड़ गांव के पास झिरना नाम का धार्मिक स्थल है. यह स्थल घनघोर जंगल मे पड़ता है. इसी स्थान से होकर नरवर-सतनबाड़ा मार्ग होकर गुजरता है. प्रकृति की गोद में बसे झिरना क्षेत्र में जल स्त्रोत भी है. यही वजह है कि इस क्षेत्र में जंगली जानवर घूमते रहते हैं. जल और आसानी से शिकार मिलने के कारण झिरना क्षेत्र तेंदुओं की पसंदीदा जगह बन गया है.

इससे पहले भी कई दफा यहां सड़क पर तेंदुओं को स्पॉट किया जा चुका है। जहां तेंदुए अक्सर शिकार के लिए घात लगाए बैठे कैमरों में कैद हुए हैं और आज एक बार फिर एक तेंदुआ इस मार्ग पर कैमरे में कैद हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details