हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में घायल अवस्था में मिला तेंदुआ, वाइड लाइफ की टीम ने किया रेस्क्यू - Kangra Leopard News

हिमाचल के जिला कांगड़ा की सुधेड़ पंचायत में एक तेंदुआ घायल अवस्था में मिला. तेंदुए को एक महिला ने देखा. जिसके बाद महिला ने सभी लोगों को इसके बारे में सूचना दी. जब वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ना चाहा तो उसने उन पर हमला... पढ़ें पूरी खबर...

Kangra News
कांगड़ा में घायल अवस्था में मिला तेंदुआ

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 9:10 PM IST

कांगड़ा में घायल अवस्था में मिला तेंदुआ

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की सुधेड़ पंचायत में सोमवार सुबह खेतों में एक तेंदुआ घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला. जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे एक महिला अपने खेतों में काम करने के लिए गई हुई थी. तभी महिला जब ऊपर की खेत में आई तो उसे कुछ दिखाई दिया. महिला के अनुसार पहले उसे ऐसा प्रतीत हुआ जैसे यह उसका दुपट्टा या शॉल है. क्योंकि वह अकसर उसी कलर का दुपट्टा या शॉल पहनती थी.

महिला के अनुसार जैसे ही वह उसके पास गई तो तेंदुए ने हरकत की और कुछ देर के लिए तेंदुआ खड़ा हुआ, लेकिन उसके उपरांत अधमरा तेंदुआ फिर से खेत में गिर गया. ग्रामीणों को जैसे ही तेंदुए की सूचना मिली तो भारी संख्या में तेंदुए को देखने के लिए लोग खेतों में पहुंच गए. ग्रामीणों ने घायल तेंदुए को देखकर इसकी सूचना पंचायत के पूर्व प्रधान पवन कुमार को दी. जिस पर पूर्व प्रधान ने वन विभाग को सूचित किया.

वहीं, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब घायल तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की तो उसने हमला करने का प्रयास किया. वन विभाग ने वाइल्ड लाइफ को तेंदुए बारे जानकारी दी. करीब 2 बजे वाइल्ड लाइफ की टीम गोपालपुर चिड़ियाघर से मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंची टीम ने करीब 1 घंटे बाद तेंदुए का रेस्क्यू किया और उसे गोपालपुर ले जाया गया.

ग्रामीणों के अनुसार सुबह के समय घायल तेंदुआ एक जगह से दूसरी जगह जा रहा था, लेकिन 11 बजे के बाद एक ही जगह बैठा रहा. सुधेड़ पंचायत के पूर्व प्रधान पवन कुमार ने बताया कि घायल तेंदुए को रेस्क्यू करके गोपालपुर ले जाया गया है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि वाइल्ड लाइफ की टीम द्वारा तेंदुए को बचा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Kullu Leopard Video: खराहल घाटी के न्योली में खेतों में घूमता नजर आया तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details