छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तेंदुआ कुएं में गिरा, कांकेर में रेस्क्यू अभियान जारी, वन अमले के साथ डीएफओ भी मौके पर - leopard rescue Operation - LEOPARD RESCUE OPERATION

कांकेर जिले के सारवंडी गांव में एक तेंदुआ कुंए में गिर गया. गांववालों की सूचना मिलने के बाद वन अमला तत्काल गांव पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया है. तेंदुए को कुंए से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

LEOPARD RESCUE OPERATION in Kanker
तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 16, 2024, 12:41 PM IST

Updated : May 16, 2024, 12:47 PM IST

कांकेर : जिले के सरोना वन परिक्षेत्र अंतर्गत दुधावा अंचल के सारवंडी गांव में एक तेंदुआ कुंए में गिर गया. तेंदुआ कुंए में पत्थरों के बीच फंस हुआ है. इसकी सूचना मिलने के बाद वन अमले की टीम फौरन गांव पहुंची और तेंदुए का रेस्क्यू शुरु किया है. गांववाले और वन विभाग की टीम तेंदुए को कुंए से बाहर निकालने की कोशिश में जुटी हुई है.

कुएं में गिरे तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी : सरोना वन परिक्षेत्र के रेंजर रहमान खान ने बताया, "सरोना वन परिक्षेत्र के सारवंडी में एक किसान के खेत की बाड़ी में तेंदुआ गिरने की सूचना वन विभाग को मिली. वन विभाग का अमला तत्काल वहां पहुंचा. एक लकड़ी का प्लेटफार्म सबसे पहले वहां डाला गया, जिसमें तेंदुआ चढ़ कर रेस्ट कर रहा है. एक लड़की की सीढ़ी डाली गई है, ताकि शाम तक तेंदुआ वहां से निकल जाए.

"महुआ का सीजन है, ग्रामीण महुआ बीनने जंगल जाते हैं. सुरक्षा के लिहाज से आसपास के गांव में मुनादी करा दिया गया है. संभव है कि शाम तक तेंदुआ निकल जाएगा. तेंदुए की उम्र लगभग 4 से 5 साल लग रही है. वन विभाग कुंए को भी चिन्हांकित कर रही है, जिससे वन्य प्राणियों की इस कुएं में गिरकर मौत ना हो." - रहमान खान, प्रभारी रेंजर, सरोना वन परिक्षेत्र

पालतू कुत्ते का शिकार करते तेंदुआ कुएं में गिरा : गांववालों से मिली जानकारी के मुताबिक, तेंदुआ पालतू कुत्ते का शिकार करते हुए 25 फीट गहरे कुएं में जा गिरा. कुएं में 6 फीट पानी है. जिसमें रात से गिरे होने के कारण तेंदुआ थक चुका था. तेंदूए के भोजन के लिए दो मुर्गी दिया गया, जिसे तेंदुआ खा चुका है. वन विभाग की पूरी टीम तेंदूए को सकुशल निकलने का प्रयास कर रही है.

खाना पानी की तलाश में गांव पहुंचा तेंदुआ : गर्मी का मौसम आते ही भोजन पानी की तलाश में वन्य प्राणी गांव के पास पहुंच जाते हैं. ऐसे में कभी कभी वे दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. आशंका है कि सारवंड़ी में पहुंचा तेंदुआ भी पानी की तलाश में कुएं के आसपास पहुंचा होगा और कुंए में गिर गया होगा. बीते रविवार को ही गरियाबंद जिले में एक तेंदुआ जंगल में मृत पाया गया. महुआ बीनने गए ग्रामीणों ने पहले तेंदुए के शव को देखा और वन विभाग को इसकी जानकारी दी. विभाग ने पोस्टमॉर्टम कर तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया. तेंदुए की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में तेंदुए ने तीन दिन में 3 का किया शिकार - Manendragarh Chirmiri Bharatpur
गरियाबंद में तेंदुए की एंट्री से दहशत में लोग, पेड़ पर घात लगाए बैठा दिखा शिकारी - leopards entry in Gariaband
कवर्धा के रहवासी क्षेत्रों में भालू की दस्तक से दहशत, घर में डर से दुबके लोग, देखें वीडियो - Fear from bear in Kawardha
Last Updated : May 16, 2024, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details