कवर्धा:कबीरधाम के लोहारा फॉरेस्ट एरिया में तेंदुआ चहलकदमी करता हुए नजर आया है. गांव वालों का कहना है कि उन लोगों ने खेतों के पास तेंदुए के गुर्राने की आवाज भी सुनी है. गांव वालों का कहना है कुछ लोगों ने तेंदुए के देखे जाने की खबर को पहले अफवाह समझा. लेकिन जब खेतों के पास तेंदुआ लोगों को नजर आया तब गांव में दहशत फैल गई. खेतों में काम कर रहे किसान अपने अपने घरों की ओर भाग निकले.
शिकारी आया किसानों के सामने, तेंदुए को देख गांव में मच गई भगदड़ - LEOPARD ENTERED RESIDENTIAL AREA
वन विभाग की टीम ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 16, 2025, 3:53 PM IST
खेत में आया तेंदुआ:गांव के करीब तेंदुए के आने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. रेंजर अपनी टीम के साथ खुद रणवीरपुर गांव के पास मौजूद हैं. लोगों को फिलहाल तेंदुए से दूर रहने की सलाह दी गई है. वन विभाग की टीम तेंदुए के फुटमार्क का पीछा करते हुए उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी है.
वन मंडल अधिकारी को नहीं थी जानकारी:गांव के पास तेंदुए के आने की खबर पर जब वन मंडल अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि उनको इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. वन मंडल अधिकारी शशि कुमार ने बाद में घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तेंदुए पर नजर रखी जा रही है. लोहारा वन परिक्षेत्र की टीम मौके पर है. गांव वालों से और फुटमार्क के जरिए तेंदुए का पीछा किया जा रहा है.