दुर्ग: पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर गिरोह को पकड़ा है जो लग्जरी कार से चोरी करने जाते थे. पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के जेवरात बरामद किए हैं. एडिशनल एसपी अभिषेक झा ने बताया कि पकड़े गए चोर काफी शातिर हैं. चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए कार का इस्तेमाल करते थे. लोगों को उनपर शक नहीं हो इसलिए कार से वारदात के लिए निकलते थे. पकड़े गए चोरों के पास से 21 तोला सोना और 300 ग्राम चांदी मिला है.
लग्जरी कार वाले चोर: पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की दो एक्टिवा भी बरामद की है. पकड़े गए चोरों से पूछताछ में ये पता चला कि चोर बंद पड़े मकानों को निशाना बनाते थे. 25 दिसंबर के दिन पकड़े गए चोरों ने पुलगांव में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. जिस मकान में चोरी की वारदात हुई थी वो मकान बाहर से बंद था. परिवार के लोग जब 26 दिसंबर को लौटे तो चोरी का पता चला. परिवार वालों की शिकायत पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरु किए.
चोरों को किसी पर शक नहीं हो इसके लिए चोरी की वारदात में कार का इस्तेमाल ये लोग करते थे. कार नंबर से कार के मालिक का पता चला - अभिषेक झा, एडीशनल एसपी,दुर्ग
पुलगांव थाने को मिला सुराग: पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी को खंगालना शुरु किया तो एक सैंट्रो कार संदिग्ध रुप से नजर आया. पुलिस ने नंबर के आधार पर गाड़ी के मालिक और उसका पता लगाना शुरु किया. पता चला कि कार भिलाई के अनीश का है. जांच में ये पता चला कि अनीश आदतन अपराधी और चोर है. पुलिस के मुताबिक अनीश किराए का मकान लेकर जवाहर नगर में रहता है. पुलिस ने दबिश देकर तीनों चोरों को गिरफ्तार किया.