मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर-खंडवा रोड के भैरव घाट पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत - indore leopard death

इंदौर-खंडवा रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई. ये हादसा मंगलवार रात भैरव घाट पर हुआ. बता दें कि ये इलाका वन्य जीवों का है.

indore leopard death
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 12:44 PM IST

इंदौर/मंडला।महू के सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित इंदौर-खंडवा रोड पर भैरव घाट पर एक तेंदुए का शव बुधवार सुबह बरामद किया गया. किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हुई है. सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि तेंदुए की उम्र काफी कम है. बता दें कि महू के चोरल वन्य परिक्षेत्र में बड़ी संख्या में तेंदुओं की मौजूदगी है. यहां आए दिन रहवासियों को तेंदुए दिखाई देते हैं.

हाइवे निर्माण के कारण तेंदुए परेशान

क्षेत्र में हो रहे इंदौर-इच्छापुर हाईवे निर्माण कार्य के चलते जंगलों से जानवर अब मुख्य सड़क व रहवासी क्षेत्र की तरफ रुख करने लगे हैं. इंदौर-इच्छापुर हाईवे के निर्माण को लेकर वर्तमान में भैरव घाट वन्य क्षेत्र में निर्माण एजेंसी मेघा इंजीनियरिंग द्वारा कार्य किया जा रहा है. लगातार दिन-रात निर्माण कार्य के चलते कई बार जंगलों से जानवर सड़क की ओर आ रहे हैं. यहां पहले भी तेंदुए की मौत हो चुकी है. वन विभाग ने तेंदुए की डेड बॉडी को जांच के लिए भेज दिया है.

ALSO READ:

मुरैना में सड़क पर मृत मिला तेंदुआ, क्या तेज रफ्तार वाहन का बना शिकार!

रीवा हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आया तेंदुए का शावक, चालक की तलाश में जुटा वन विभाग

मंडला में सड़क हादसा, मासूम सहित दंपती घायल

मंडला जिले के बम्हनी बंजर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार सवार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. हादसे में मासूम बच्चा सहित पति-पत्नी गंभीर घायल हो गए. मासूम बच्चे का जबड़ा टूट गया. बाइक सवार दंपती बम्हनी बंजर से अपने ग्राम तिलई जा रहे थे. इसी दौरान एक कार तेज में नैनपुर की तरफ जा रही थी. उसी दौरान कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. चश्मदीदों ने बताया कि उक्त कार चालक शराब के नशे में था, जिसकी वजह से वह अपनी कार पर नियंत्रण नहीं रख सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details