इंदौर/मंडला।महू के सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित इंदौर-खंडवा रोड पर भैरव घाट पर एक तेंदुए का शव बुधवार सुबह बरामद किया गया. किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हुई है. सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि तेंदुए की उम्र काफी कम है. बता दें कि महू के चोरल वन्य परिक्षेत्र में बड़ी संख्या में तेंदुओं की मौजूदगी है. यहां आए दिन रहवासियों को तेंदुए दिखाई देते हैं.
हाइवे निर्माण के कारण तेंदुए परेशान
क्षेत्र में हो रहे इंदौर-इच्छापुर हाईवे निर्माण कार्य के चलते जंगलों से जानवर अब मुख्य सड़क व रहवासी क्षेत्र की तरफ रुख करने लगे हैं. इंदौर-इच्छापुर हाईवे के निर्माण को लेकर वर्तमान में भैरव घाट वन्य क्षेत्र में निर्माण एजेंसी मेघा इंजीनियरिंग द्वारा कार्य किया जा रहा है. लगातार दिन-रात निर्माण कार्य के चलते कई बार जंगलों से जानवर सड़क की ओर आ रहे हैं. यहां पहले भी तेंदुए की मौत हो चुकी है. वन विभाग ने तेंदुए की डेड बॉडी को जांच के लिए भेज दिया है.
ALSO READ: |