बगहाः बिहार के इकलौते वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में एक तेंदुआ का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है की किसी बाघ या तेंदुआ के आपसी संघर्ष में इसकी मौत हुई होगी. हालांकि इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम और तेंदुआ के शव की बेसरा जांच के बाद ही संभव है. घटना सोमवार की शाम है. गस्ती के दौरान वनकर्मियों ने मदनपुर वन क्षेत्र के पास एक खेत में तेंदुआ के शव को देखा. इसके बाद अपने वरीय अधिकारियों को सूचना दी.
देहरादून में होगी जांचः मंगलवार को वन विभाग के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में तेंदुआ का पोस्टमार्टम किया जाएगा. बेसरा जांच और परिक्षण के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), बरेली और भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूडब्ल्यूआई), देहरादून भेजा जाएगा. वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के वन संरक्षक सह उपनिदेशक नेशामणि के ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया की प्रथम दृष्टया मामला आपसी संघर्ष का लगता है.