बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VTR में मिला मरा हुआ तेंदुआ, जांच के लिए देहरादून भेजा जाएगा शव - Leopard Died In Bagaha - LEOPARD DIED IN BAGAHA

Valmiki Tiger Reserve: बिहार के बगहा में तेंदुआ की मौत का मामला सामने आया है. वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में एक तेंदुआ का शव मिला है. बरामद करने के बाद वन विभाग की टीम इसकी छानबीन में जुट गयी है. शव को छानबीन के लिए देहरादून भेजा जाएगा. इससे पता चल सकेगा कि उसकी मौत कैसे हुई?

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2024, 10:42 AM IST

बगहाः बिहार के इकलौते वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में एक तेंदुआ का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है की किसी बाघ या तेंदुआ के आपसी संघर्ष में इसकी मौत हुई होगी. हालांकि इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम और तेंदुआ के शव की बेसरा जांच के बाद ही संभव है. घटना सोमवार की शाम है. गस्ती के दौरान वनकर्मियों ने मदनपुर वन क्षेत्र के पास एक खेत में तेंदुआ के शव को देखा. इसके बाद अपने वरीय अधिकारियों को सूचना दी.

देहरादून में होगी जांचः मंगलवार को वन विभाग के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में तेंदुआ का पोस्टमार्टम किया जाएगा. बेसरा जांच और परिक्षण के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), बरेली और भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूडब्ल्यूआई), देहरादून भेजा जाएगा. वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के वन संरक्षक सह उपनिदेशक नेशामणि के ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया की प्रथम दृष्टया मामला आपसी संघर्ष का लगता है.

"वन कर्मियों ने शव देखा था. प्रथम दृष्टया तेंदुआ की मौत आपसी संघर्ष में हुई है. हालांकि इसकी जांच की जा रही है. बिसरा के लिए देरहादून और बरेली भेजा जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई है."- नेशामणि, उपनिदेशक, वाल्मिकी टाइगर रिजर्व

100 से ज्यादा तेंदुआः बता दें की वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में 100 से ज्यादा तेंदुआ और तकरीबन 60 के करीब बाघ हैं. वन विभाग के अनुसार टेरिटरी कायम करने को लेकर बाघों या तेंदुओं के बीच अमूमन संघर्ष होते रहता है. अभी हाल में ही गौनाहा के इलाके में एक बाघ की मौत हो गयी थी. इसमें भी दूसरे बाघ के साथ आपसी संघर्ष बताया गया था. आशंका है कि तेंदुआ की भी मौत संघर्ष में हुई है.

यह भी पढ़ेंःआंखें नोच लेता है 'लंबी नाक वाला सांप', आपने देखा है क्या? - Ahaetulla Loudkia Snake

ABOUT THE AUTHOR

...view details