उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार की धमक से दहशत का माहौल, अपर बाजार में पालतू जानवर को बनाया निवाला - LEOPARD MADE DOG HIS PREY

रुद्रप्रयाग के अपर बाजार में गुलदार ने पालतू कुत्ते को निवाला बनाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Leopard
गुलदार ने पालतू कुत्ते को बनाया निवाला. (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2025, 10:28 PM IST

रुद्रप्रयाग: नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग में पिछले लंबे समय में गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही है. रविवार की आधी रात को नगर के वार्ड-2 अपर बाजार में गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बना दिया. यह दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, बस्ती की तरफ गुलदार का रुख करने से आम आदमी के लिए भी खतरा बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से नगर में वन कार्मिकों की गश्त लगाने की मांग की है.

नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग में गुलदार के आतंक की घटनाएं सामने आ रही है. कभी गुलदार मनुष्यों पर हमला कर रहा है, तो कभी पशुओं को अपना निवाला बना रहा है. गत रविवार मध्य रात्रि को नगर क्षेत्र के अपर बाजार वार्ड में गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बना दिया. ऐसे में आबादी के बीच गुलदार की धमक से नगरवासी सहमे हुए हैं.

इससे पहले बेलनी एवं जल संस्थान कार्यालय से गुलदार कुत्ते को अपना निवाला बना चुका है. गुलदार नगर के विभिन्न वार्ड में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन अभी वन विभाग की ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. गुलदार दैनिक आवागमन वाले पैदल रास्ते से सीधे आवाजाही कर रहा है. इससे लोगों में भय बना हुआ है.

नगर के पुनाड़, गुलाबराय, महादेव मोहल्ला, अमसारी, माई की मंडी, गुलाबराय, सच्चिदानंद नगर समेत कई स्थानों पर इससे पहले गुलदार की चहलकदमी देखी गई है. जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. स्थानीय निवासी दीपांशु भट्ट, अंकुर खन्ना, विक्रांत खन्ना, राहुल खन्ना ने बताया कि आबादी क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग सहमे हुए हैं. गुलदार ने गत रात्रि को एक कुत्ते को अपना निवाला बनाया है. उन्होंने वन विभाग के कार्मिकों की नियमित गश्त लगाने एवं गुलदार को पकड़ने की मांग की है. ताकि नगर में गुलदार द्वारा किसी भी घटना को अंजाम न दिया जाए.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार के आश्रम में घुसा गुलदार, दहशत में लोग, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details