उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महराजगंज में तेंदुए के शावक को ग्रामीणों ने पकड़ा, इलाज के लिए भेजा गया गोरखपुर चिड़ियाघर - LEOPARD CUB CAUGHT BY VILLAGERS

तेंदुए के शावक का वीडियो जमकर हो रहा वायरल, ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर किया काबू

Etv Bharat
तेंदुए के शावक को भेजा गया गोरखपुर चिड़ियाघर (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 8:54 PM IST

महराजगंज:यूपी के महराजगंज जिले में पिछले कई दिनों से आतंक मचा रखे तेंदुए के शावक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. लोगों ने तेंदुए के शावक को जब घेरा तो वह इधर से उधर भागने लगा फिर नदी किनारे गहरी खाई में गिर गया. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ उसपर टूट पड़ी. कुछ लोगों ने तेंदुए के शावक को रस्सी से बांध दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को अपने कब्जे में ले लिया. डीएफओ निरंजन सुरवे ने बताया कि तेंदुए का शावक पानी में डूबने लगा था इस वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही है. उसे गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा गया है. जहां डॉक्टरों की ओर से जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि उसकी हालत कैसी है.

दरअसल तेंदुए ने नौतनवा की चकदह गांव के लालपुर टोला में मंगलवार की दोपहर बाद रोहिन नदी के किनारे बकरी चरा रही महिला पर हमला कर दिया था. महिला का शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग वहां जुटने लगे. थोड़ी ही देर में वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस बीच तेंदुए का शावक नजर आया तो लोगों ने उसे दौड़ा लिया.

तेंदुए के शावक को ग्रामीणों ने पकड़ा (Video Credit; ETV Bharat)

ग्रामीणों की सूचना पर उत्तरी चौक के डिप्टी रंजन और एसओ नौतनवा मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शावक को अपने कब्जे में ले लिया. वन विभाग की टीम शावक को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर भेज दिया है. डीएफओ निरंजन सुरवे ने बताया कि तेंदुए को गोरखपुर चिड़ियाघर भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें :कानपुर IIT में 'मिस्टर इंडिया' बना तेंदुआ; 2 साल से खौफ में प्रोफेसर-स्टूडेंट, वन विभाग के अफसरों की नींद उड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details