तेंदुए को महंगा पड़ा बत्तख का शिकार, ऐसे हो गया कैद - Leopard captured in Balodabazar - LEOPARD CAPTURED IN BALODABAZAR
बलौदाबाजार में तेंदुए के शावक को बत्तख का शिकार महंगा पड़ गया. बत्तख के चक्कर तेंदुए का शावक एक घर में घुस गया. उसके बाद शाव को घरवालों ने कैद कर दिया. पूरी घटना देवपुर वन परिक्षेत्र की है.
बलौदाबाजार: बलौदाबाजार में एक अजब गजब घटना घटी है. यहां बत्तख की शिकार में तेंदुए का एक शावक एक घर में घुस गया. उसके बाद उस घर के घरवालों ने तेंदुए को कैद कर लिया. तेंदुए को कैद करने के बाद घरवालों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी है. मौके पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम पहुंची हुई है. तेंदुए का रेस्क्यू किया गया. तेंदुए के रेस्क्यू के बाद उसे सुरक्षित जंगल में भेजने की भी प्लानिंग वन विभाग की टीम कर रही है.
तेंदुए को रेस्क्यू करने में मिली सफलता: वन विभाग की टीम तेंदुए को रेस्क्यू करने का काम करने पहंची थी. वन विभाग की टीम को सफलता मिली. फॉरेस्ट विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजड़े में कैद कर लिया है. अब तेंदुए को सुरक्षित रहवास में छोड़ने की तैयारी की जा रही है. अभी तक तेंदुए को जंगल में छोड़ने में सफलता नहीं मिल पाई है.
बलौदाबाजार में तेंदुआ हुआ कैद (ETV BHARAT)
आज सुबह सूचना मिली कि एक तेंदुआ शिकार के चक्कर में गांव बया के एक घर में घुसा हुआ है. जिसे कमरे में बंद कर दिया गया है. सूचना पर तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. यहां रहने वाले लोगों को घर से सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहां पर हमने पिजड़े को रखा गया. उसके बाद तेंदुए को पिंजड़े में कैद किया गया. तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल की तरफ छोड़ने की तैयारी कर रही है: मयंक अग्रवाल, वन मंडलाधिकारी, बलौदाबाजार
बलौदाबाजार के कई इलाके जंगली क्षेत्रों से हैं सटे: बलौदाबाजार के कई इलाके जंगली क्षेत्रों से सटे हुए हैं. बलौबाजार के कसडोल एरिया में लगातार वन्य जीव जंगल से गांव की तरफ आ रहे हैं. यह चिंता का विषय है. जानकार बताते हैं कि भोजन पानी की तलाश में जंगली जानवर जंगल से भटक कर रिहायशी इलाकों में पहुंचते हैं.