उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में गुलदार ने फिर दी दस्तक, वीडियो आया सामने, लोगों में दहशत - LEOPARD VIDEO VIRAL

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर से गुलदार का वीडियो सामने आया है. गुलदार की दस्तक से लोग काफी डरे हुए है.

ETV Bharat
वीडियो से लिया गया फोटो. (PHOTO- ऋतांशु कंडारी (स्थानीय व्यक्ति))

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2024, 12:10 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 12:32 PM IST

श्रीनगर:उत्तराखंड में वन्यजीवों का आतंक कम नहीं हो रहा है. पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में एक बार फिर गुलदार की दस्तक से लोग डरे हुए है. गुलदार का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में गुलदार सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है.

श्रीनगर गढ़वाल के ही रहने वाले ऋतांशु कंडारी शुक्रवार 6 दिसंबर शाम को अपने दोस्तों के साथ पौड़ी से श्रीनगर आ रहे थे. तभी एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की फायरिंग रेंज के पास उन्हें सड़क किनारे गुलदार बैठा हुआ दिखाई, जिसे देखकर वो भी डर गए. ऋतांशु कंडारी अपनी गाड़ी में थे, उन्होंने कई बार हॉर्न बचाया, तब गुलदार वहां से भागा.

श्रीनगर में गुलदार ने फिर दी दस्तक (VIDEO- PHOTO- ऋतांशु कंडारी (स्थानीय व्यक्ति))

ये पहली बार नहीं है, जब गुलदार श्रीनगर की सड़कों पर दिखाई दिया हो. इससे पहले भी श्रीनगर के रिहायशी इलाके में कई बार गुलदारों को देखा गया है. बता दें कि फिलहाल जिस जगह पर गुलदार दिखाई दिया है, उस इलाके में स्थानीय लोग सुबह और शाम वॉक के लिए जाते है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग काफी डरे हुए है.

गौरतबल है कि पिछले साल भी श्रीनगर गढ़वाल के आसपास के इलाकों में गुलदार का आतंक देखा गया था. श्रीनगर में ही गुलदार के तीन बच्चों का शिकार कर उनकी जान ले ली थी. ईटीवी भारत से बात करते हुए स्थानीय निवासी ऋतांशु कंडारी ने बताया कि वे अपनी कार से पौड़ी से श्रीनगर आ रहे थे. तभी गंगा दर्शन बेंड के पास उन्हें सड़क किनारे गुलदार बैठा हुआ दिखाई दिया, जिसका उन्होंने वीडियो बना लिया.

पढ़ें---

Last Updated : Dec 7, 2024, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details